- रास्ते से गुजर रहे लोगों ने की बकझक
- पुलिस ने बोकारो की एक गाड़ी पकड़ी
धनबाद।बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया के नया बाजार में सीएए और एनआरसी के विरोध में धरना पर बैठे लोगों के साथ रविवार की देर रात कुछ लोगों ने बकझक की। गाली-गलौज कर टेंट उखाड़ कर फेंकने की धमकी दी। धमकी देने वाले रास्ते से गुजर रहे थे।इससे मौके पर हंगामा होने लगा। एसएसपी को सूचना दी गयी। बैंक मोड़ पुलिस के पहुंचते ही सभी युवक भाग निकले। हालांकि पुलिस ने भागने के रहे युवकों को की एक स्वीफ्ट डिजायर कार (जेएच 09 एक्स 2575) जब्त की है।इस तरह पुलिस की सक्रियता से विवाद बढ़ नहीं सका। समय रहते पुलिस मामले को सलटा दी।
[caption id="attachment_45946" align="alignnone" width="300"]

मौके पर जुटी भीड़।[/caption]
बताया जाता है कि बोकारो निवासी जयशंकर सिंह और धनबाद के रोहित सिंह कुछ युवकों के साथ अपनी-अपनी गाड़ी रोक कर धरनास्थल के समीप। आरोप है कि दोनों पक्षके लोग शराब के नशे में थे।धरना पर बैठे लोगों ने विवाद का कारण पुछा तो दोनों लोग उन्हीं लोगों से भिड़ गये।गाली-गलौज करने लगे।पंडाल उखाड़ने की धमकी दी। लोगों का कहना है कि दोनों पक्ष सिंह मैंशन का नाम लेकर गाली - गलौज कर रहे थे। कह रहे थे तुम लोगों का धरना बंद करवा देंगे,अशांति फैल रही है।रात होने के कारण धरना स्थल पर लोगों की संख्या कम थी। इस कारण विवाद नहीं बढ़ सका।
धरनास्थल से लोगों ने एसएसपी किशोर कौशल ने मामले की सूचना रूरल एसपी अमित रेणु को दी।एसपी श्री रेणु,डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार,बैंक मोड़ ओसी सुरेंद्र सिंह नया बाजार पहुंचे।लोगों को समझाकर मामला शांत कराया।