धनबाद:अतिक्रमण हटाओ अभियान से प्रभावित लोगों ने एमएलए राज सिन्हा को खरी खोटी सुनायी, बरसात तक अभियान रोका गया

धनबाद: बीजेपी के धनबाद एमएलए राज सिन्हा को मंगलवार को रंगाटांड़ रेलवे कॉलोनी में लोगों को गुस्से का शिकार होना पड़ा. रेलवे के अतिक्रमण हटाओ अभियान से बेघर हुए लोगों का के दुख को बांटने पहुंचे एमएलए पर लोगों का गुस्सा फुट पड़ा. लोगों ने एमएलए को खरी-खोटी सुनायी. लोगों ने पूछा कि जब हमारे आशियाने को बुलडोजर से तोड़ा जा जा रहा था तब आप कहा थे. रेलवे द्वारा पिछले दिनों रंगाटांड़ रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान गरीबो के घर धवस्त कर दिये गये थे. एमएलए से लोगों ने कहा की हम गरीबो के 50 से अधिक घरों पर रेलवे ने बिना कुछ सोचें समझे बुलडोजर चलवा दिया. बरसात के मौसम में वे लोग परिवार के साथ सड़क पर आ गये.आपको इसका पता नहीं था क्या? आज आए है झूठी सहानुभूति दिखाने. गुस्साये लोगों ने एमएलए से कहा हमें नहीं चाहिए ऐसी झूठी सहानुभूति. हमं अपने हाल पर छोड़ दिजीए. एमएलए राज सिन्हा ने आरोपो का खंडन करते हुए लोगों से कहा कि जिस समय रेलवे द्वारा मुहल्ले में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा था वह धनबाद से बाहर थे. जैसे ही उन्हें जानकारी हुई वो तत्काल पहल की है. जन प्रतिनिधि होने के नाता वह लोगों के की परेशानियों में साथ खड़े होने पहुंचे है. उन्होंने कहा कि लोगों के घरों को इस तरह तोड़ देने से इनके सामने अब और भी बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है. वह इसका स्थायी समाधान निकालने का प्रयास कर रहे है. एमएलए ने लोगों को बताया कि उन्होंने फिलहाल धनबाद डीआरएम से बात कर मांग की है कि इस अतिक्रमण हटाओ अभियान को वो कम से कम बरसात तक रोक दें. डीआरएम ने बरसात तक अभियान रोकने की बात कही है.