Dhanbad News: पीडीएस डीलर को पर मंथ 12 तक मिले अनाज, तथागत बीएड कॉलेज डायरेक्टर पर एफआइआर,फायर बॉल से बुझेगी ट्रेन की आग, इंटरसेप्टर से वैकिल की स्पीड चेकिंग,जनता दरबार, सिंफर में पौधारोपण, माईनिंग की बैठक

पीडीएस डीलर को हर माह की 12 तारीख तक मिले अनाज: डीसी निगरानी समिति का होगा पुनर्गठन ओटीपी से अधिक राशन उठाने वाले डीलर्स की होगी जांच धनबाद:डीसी अमित कुमार ने कहा है कि जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के पास हर माह की 12 तारीख तक राशन पहुंचाना सुनिश्चित करें. चावल वितरण दिवस के अवसर पर लोगों को निश्चित रूप से अनाज उपलब्ध हो सके. चावल दिवस के अवसर पर 80 से 90% लोगों को अनाज वितरण करना पीडीएस डीलर सुनिश्चित करें. लोग बार-बार पीडीएस दुकानदारों को पूछते हैं कि अनाज आया या नहीं आया.इसलिए सभी पीडीएस वितरकों को यह जवाबदेही लेनी होगी और निश्चित रूप से चावल दिवस के अवसर पर राशन वितरण करना होगा. एफसीआई गोदाम से एसएफसी तथा एसएफसी से पीडीएस डीलर तक की सप्लाई चेन में तय व्यवस्था का पालन करना होगा. राशन आपूर्ति करने में यदि वाहन की समस्या हो तो उसकी शिकायत करें. इसके लिए जनता क्यों परेशान हो. डीसी मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. डीसी ने कहा कि सरकार ने लोगों को सुगमता से अनाज उपलब्ध कराने के लिए डिजिटल वेट मशीन, टैब सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराई है. जिस वाहन से पीडीएस डीलर तक अनाज पहुंचता है उसका नंबर भी उपलब्ध है. निगरानी समिति का होगा पुनर्गठन डीसी ने कहा कि जिला, प्रखंड एवं एक-एक पीडीएस दुकान के अनुसार निगरानी समिति का पुनर्गठन किया जायेगा. निगरानी समिति डोर स्टेप डिलीवरी आरंभ होने के साथ अनाज जारी होने और वितरण का समय अंकित करेंगी तथा अनाज को अपने सामने निर्धारित गंतव्य पर उतारेगी. डीसी ने कहा डिलीवरी के समय अनाज के वजन और गुणवत्ता की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. ओटीपी से अधिक राशन उठाने वाले डीलर्स की होगी जांच डीसी ने कहा कि ओटीपी से राशन उठाने वाले डीलरों की जांच की जायेगी. राज्य में ऐसे कई मामले प्रकाश में आये हैं जिसमें डीलर द्वारा दर्जनों मोबाइल रखकर ओटीपी से माध्यम से राशन उठाया गया है. जिस डीलर ने ओटीपी के माध्यम से ज्यादा राशन उठाया है उसकी जांच की जायेगी. सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं में से एक है उज्जवला योजना डीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं में से एक योजना है. इसमें दो माह के अंदर और एक लाख 50 हजार लाभुकों को गैस कनेक्शन देना है. इसके लिए उज्जवला दीदी तथा अन्य स्टेकहोल्डर्स का सहयोग ले। प्रत्येक पीडीएस डीलर अधिक से अधिक आवेदन ले. लोगों तक यह संदेश पहुंचाना चाहिए कि उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि किसी महिला के नाम राशन एवं आधार कार्ड है तो उसे उज्जवला योजना का लाभ दे. राज्य सरकार ने उज्जवला योजना का दायरा विस्तृत किया है. सभी गैस वितरक प्रत्येक दिन प्रात आवेदनों की मॉनिटरिंग करें। जिससे एक भी आवेदक योजना का लाभ लेने से वंचित नहीं रहे.डीसी ने आक्समिक खाद्यान कोष की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया कि जहां आवश्यकता है वहां के आक्समिक खाद्यान कोष में राशि ट्रांसफर करें. बैठक में डीसी अमित कुमार के अलावा एसी (सप्लाई) संदीप कुमार दोराईबुरू, मार्केटिंग ऑफिसर,गैस एजेंसी के संचालक व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.  तथागत बीएड कॉलेज के डायरेक्टर के खिलाफ प्रताड़ना की एफआइआर धनबाद:तथागत बीएड कॉलेज बरवाअड्डा के डायरेक्टर अरुण कुमार खिलाफ मंगलवार को धनबाद महिला पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज की गयी है. कॉलेज की एक महिला प्रोफेसर की कंपलेन पर डायरेक्टर के खिलााफ दर्ज मामले में जोर-जबरदस्ती करने व प्रताड़ना का आरोप है. महिलाा प्रोफेसर ने एक माह पहले ही डायरेक्टर के खिलाफ कंपलेन की थी. पुलिस जांच के दौरान दोनों पक्षों के बीच सलह कराने की काफी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. अंतत: आज डायरेक्टर के खिलाफ केस दर्ज की गयी. डायरेक्टर परआरोप तथागत बीएड कॉलेज में महिला प्रोफेसर वर्ष 2013 से कार्यरत थी. आरोप है कि डायरेक्टर पिछले कुछ माह से उनका मानसिक रूप से शोषण और प्रताड़ना कर रहे हैं. डायरेक्टर की नीयत गलत है डायरेक्टर ने कई बार शारीरिक शोषण करने की कोशिश की. कामयाब नहीं हो पाये. डायरेक्टर पर महिला प्रोफेसर ने कॉलेज जाने के दौरान रास्ता रोकने का आरोप लगायी है. महिला का कहना है कि वह डायरेक्टर से परेशान होकर उन्होंने अपने पिता को 15 मई को कॉलेज बुलाया, कोशिश थी कि पिता कॉलेज के डायरेक्टर को समझा सकें. डायरेक्टर ने प्रोफेसर व उनके पिता को कॉलेज से निकाल दिया. कॉलेज आने पर बैंड लगा दी धनबाद से बाहर कर देने की धमकी दी गयी. अब ट्रेनों में लगी फायर बॉल के धमाके से 10 सेकेंड में बुझेगी आग [caption id="attachment_37027" align="alignnone" width="300"] गंगा-सतलज एक्सप्रेस में फायर बॉल लगा.[/caption] धनबाद: रेलवे अब ट्रेन में लगने वाली आग को बुझाने के लिए हाईटेक टेकनीक अपना रही है. हाइटेक टेकनीक के तहत ट्रेनों के पावर कार में फायर बॉल लगाये जा रहे हैं. पावर बॉल से मात्र 10 सेकेंड में आग पर कंट्रोल पाया जा सकेगा. फस्ट फेज में धनबाद से खुलने वाली गंगा-सतलज एक्सप्रेस की पावर कार में फायर बॉल लगाया गया है. हरपावर कार में चार फायर बाल जनरेटर के पास अंदर और दो बाहर की ओर लगाये गये हैं. जल्द ही अन्य ट्रेनों में भी फायर बॉल लगाया जायेगा. फायर बॉल ऐसे करता है काम फायर बॉल हल्का और पोर्टेबल होता है जो प्रारंभिक आग को बुझाने में सक्षम है. इसे वाटर प्रूफ प्लास्टिक के खोल से बनाया गया है. इसके अंदर हानि रहित पाउडर भरा है. आग की लपटों के संपर्क में आने पर बॉल अपने आप ब्लास्ट कर जायेगा और आग को तुरंत बुझा देगा. फायर बाल आग की संपर्क में आने या 70 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर पर पांच से 10 सेकेंड के अंदर ही ब्लास्ट कर जाता है. दो या अधिक फायर बॉल का एक साथ उपयोग किया जाये तो भयावह आग को भी बुझाया जा सकता है. फायर बॉल का कवरेज एरिया लगभग पांच वर्ग मीटर है. यह गैर विषैले मोनो अमोनियम फॉस्फेट से बना होता है.फायर बॉल को उस स्थान पर रखा जा सकता हैं जहां हॉट स्पॉट्स ज्वलनशील वस्तुएं, सर्किट ब्रेकर बॉक्स और गैस टैंक हैं. जनता दरबार में लोगों ने डीसी को विभिन्न समस्या बतायी धनबाद:डीसी अमित कुमार द्वारा मंगलवार आयोजित जनता दरबार में कई लोगों ने मिलकर उन्हें अपनी समस्यायें बतायी. डीसी को गोविंदपुर के गुल्लू अंसारी एवं विश्वनाथ मंडल, टुंडी के दीपक पांडे, सुमन पांडे, सिंदरी के राजेश कुमार राय, गांधीनगर के सुधीर कालिंदी, कतरास की जोशना नंदन, पांडरपाला की शकीना खातून, भूली मोड़ के राजेश कुमार, गजुआटांड के गोपाल राय, राजकुमार राय, तोपचांची की पूजा कुमारी, मनईटांड के आकाश कुमार साव, साउथ गोलकडीह के आजाद खान, देवली की मीना गोराई, खास परघा के पारु खान सहित अन्य लोगों ने अपनी समस्या बतायी. फिक्स स्पीड लिमिट से ज्यादा स्पीड विरुद्ध इंटरसेप्टर से स्पेशल चेकिंग अभियान धनबाद: डीटीओ व डीएसपी (ट्रैफिक) के निर्देश पर जिले में अलग अलग सड़कों पर इंटरसेप्टर से लगातार विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस व ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की इकाई सड़क सुरक्षा सेल (डी.पी.आई.यू) ज्वाइंट रुप से ट्रैफिक पुलिस स्टेशन इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश्वर प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया. अभियान में हीरक रोड में बिरसा मुंडा पार्क के फिक्स स्पीड लिमिट से ज्यादा स्पीीड वैकिल चलाने के विरुद्ध अभियान चलाया गया.इंटरसेप्टर व्हीकल के साथ चलाये गये इस अभियान में 150 से ज्यादा वैकिल की स्पीड दर्ज की गई. आठ वैकिल को लिमिट स्पीड के उलंघन का दोषी पाया गया. दोषी पाये गये वैकिल ड्राइवरों पर मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार कार्रवाई की गयी. सिंफर ने 20 हजार से अधिक वर्ग फीट जमीन पर किया पौधारोपण धनबाद:केन्द्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (सिम्फर) ने 20160 वर्ग फीट (28 कट्ठा) जमीन पर पौधारोपण किया.डायरेक्टर डा पीके सिंह के नेतृत्व में संस्थान के हिल कॉलोनी में पौधारोपण किया गया.आंवला,जामुन तथा पाम के पौधे लगाये गये. पौधों के बीच-बीच में जावा फूल के पौधे भी लगाये गये. मौके पर डायरेक्टर ने कहा कि इस क्षेत्र को इको पार्क के रूप में विकसित किया जायेगा. पौधारोपण के अवसर पर सफाई,स्वच्छता,हॉर्टिकल्चर विभाग के कर्मचारी व लेडीस क्लब के सदस्य उपस्थित थे. माइनिंग अफसर ने की कोल कंपनियों के साथ बैठक धनबाद:माइनिंग अफसर की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में कोल कंपनियों के जीएम के साथ बैठक आयोजित की गयी.बैठक में माइनिंग अफसर द्वारा विभागीय पत्र के आलोक में रेलवे के माध्यम से किये जा रहे कोयले के प्रेषण में परिवहन चालान का शत प्रतिशत उपयोग करने की बात की गयी. बैठक में कोल कंपनियों के जीएम एवं अन्य कोल अफसरों द्वारा संभावित कठिनाइयों एवं समस्याओं को रखा गया, बैठक में समस्या के समाधान हेतु विचार-विमर्श किया गया. बैठक में जिला खनन पदाधिकारी द्वारा क्षेत्रीय वित प्रबंधको को अपने क्षेत्रान्तर्गत कोलियरी के आई० डी० में बकाये/अग्रिम भुगतान की विवरणी तैयार कर कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया गया.