बिहार:पटना AIIMS कैंपस में लेडी डॉक्टर व डेंटल सर्जन के बीच खूब चले लात-जूते, हाई वोल्टेज ड्रामा

पटना:अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स),पटना के कैंपस में सोमवार को हाइ वोल्टेज ड्रामा हुआ.कैंपस कुछ देर तक रणक्षेत्र में तब्दील रहा.एम्स के प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट की डॉ.वीणा सिंह व फॉर्मेकोलॉजी डिपार्टमेंट की डॉ.श्रुति ने लेडी डॉक्टरों ने अश्लील ई-मेल भेजने के आरोप में फरार चल रहे एम्स के एक्स डेंटल एचओडी डॉ. शैलेश मुकुंद के बीच भिडंत हो गई.इस दौरान खूब लात-जूते व चप्पल चले.बीच-बचाव करने पहुंचे इमरजेंसी इंचार्ज डॉ. अनिल कुमार जख्मी हो गये. क्या है मामला लगभग दो माह पहले एम्स के Dental disease एचओडी डॉ. शैलेश मुकुंद ने एम्स की ही लेडी डॉक्टर को लेकर अश्लील टिप्पणी करते हुए पीएमओ, हेल्थ मिनिस्टरी, एम्स डायरेक्टर समेत कईयों के पास दूसरे के ई-मेल से मैसेज भेजा था.पुलिस में मामले की कंपलेन की गयी.पटना पुलिस ने साइबर क्राइम एक्सपर्ट की मदद से पता लगाया कि डॉ.शैलेश ने अपने साले दीपक की वाइफ के मोबाइल से ई-मेल किया था.मामले में एफआइआर दर्ज हुई थी. एफआिआर दर्ज होने के बाद से डॉ. शैलेश फरार चल रहे थे.कोर्ट से बेल मिलने के बाद डॉ.शैलेश सोमवार को एम्स में ज्वाइन करने पहुंचे थे.उन्होंने डायरेक्टर डॉ. पीके सिंह से मुलाकात की.डायरेक्टर ने डा.शैलेश को सस्पेंड कर दिया.डा शैलेश बाहर निकल रहे थे,तभी मेडिकल कॉलेज के समीप डॉ.वीणा सिंह व डॉ.श्रुति से उनकी भिड़ंत हो गई.लेडी डॉक्टर ने डा शैलेश की लात-जुत्ते से पिटाई शुरु कर दी.डॉक्टरों की भिडंत देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुट गये.इमरजेंसी इंचार्ज डॉ. अनिल कुमार सहित कई डॉक्टर भी पहुंचे और बीच-बचाव किया.इसी दौरान डॉ.अनिल कुमार जख्मी हो गये.डा अनिल के हाथ में चोट लगी है. उनका देर शाम तक इलाज चल रहा था. एफआइआर दर्ज, पुलिस छानबीन को पहुंची एम्स कैंपस में मारपीट मामले में प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट की डॉ. वीणा सिंह एवं इमरजेंसी इंचार्ज डॉ.अनिल कुमार ने फुलवारीशरीफ पुलिस स्टेशन में में डॉ. शैलेश मुंकुंद के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है.पुलिस ने एम्स पहुंच घटना की जांच की और कर पूछताछ की.