बिहार:बाढ़ पुलिस ने मृत युवक पर भी लगा दी 107, अजब कारनामा से हो रही है किरकिरी

  • 2014 में मृत व्यक्ति से भी शांति भंग होने की खतरा
  • बिना जांच किये ही लोगों के खिलाफ कर दी 107 की अनुशंसा
पटना:बिहार की राजधानी पटना के बढ़ पुलिस स्टेशन की पुलिस अपने कारनामों को लेकर फिर सुर्खियों में है.बिहार की लेडी सिंघम के नाम से फेमस बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह के अधीन बाढ़ पुलिस स्टेशन की पुलिस का अजब-गजब कारनामा सामने आया है.मोकामा के बाहुबली एमएलए अनंत सिंह के खिलाफ एक्शन कर चर्चा में आये बाढ़ पुलिस स्टेशन इंचार्ज ने अपना नंबर बढ़ाने के चक्कर एक मृत व्यक्ति पर ही धारा 107 लगा दिया है.अब इस मामले के खुलासे के बाद पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है. मामला है बाढ़ पुलिस स्टेशन के बगल में स्थित मसदबीघा दुर्गा मंदिर का.इस मंदिर के ट्रस्टी को ले कर दो पक्षों में बराबर विवाद होता रहता है मामले में हाल में ही एक बार फिर विवाद हुआ. शांति भंग होने की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने दोनों पक्ष के दर्जन भर लोगों के खिलाफ 107 के तहत कार्रवाई की है. बाढ़ पुलिस ने की बिना जांच किये ही वर्ष 2014 में मृत अजय कुमार उर्फ भुल्ला पर धारा 107 लगा दिया.अजय के पिता का कहना है कि उनके बेटे की 2014 में ही मर्डर हुई थी.पुलिस मन्दिर पर मृत व्यक्ति द्वारा दखल कब्ज़ा करने का आरोप लगा कर 107 के तहत कार्रवाई की है.