झारखंड:जसीडीह स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन बैरियर तोड़कर बाहर निकली, ट्रेनें कैंसिल,डीआरएम ने जांच के आदेश दिये

बड़ा हादसा टला, मची अफरातफरी देवघर:आसनसोल डिवीजन क्षेत्र के जसीडीह स्टेशन पर बैद्यनाथधाम-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से ट्रेन में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गये.63154 पैसेंजर ट्रेन बैधनाथधाम स्टेशन से सुबह 9:33 में खुली और 9:50 में जसीडीह स्टेशन पर पहुंची.ब्रेक नहीं लगने के कारण ट्रेन का अगला हिस्सा प्लेटफआर्म नंबर चार से बाहर निकल गयी. सुरक्षा दीवार(बैरियर) को तोड़ते हुए 15 फीट बाहर निकल गया.ट्रेन में लगभग 70 पैसेंजर थे.घटना की जानकारी  डीआरएम सुमित सरकार को दी.आसनसोल से एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन जसीडीह पहुंची. डीआरएम जांच टीम बनाकर एक्सीडेंट कारण पता लगाने का निर्देश दिया है.सीनियर डीएसओ, सीनियर डीएसई, सीनियर डीईएन ने दुर्घटना के कारणों की डिटेल जानकारी ली है. ट्रेन के ड्राइवर एके शर्मा और गार्ड मोहम्मद सलाउद्दीन का कहना है कि घटना के समय ट्रेन लगभग 10 से 15 किलोमीटर की स्पीड में थी.ब्रेक लगाने की काफी कोशिश की गई मगर ब्रेक नहीं.ब्रेक नहीं लगने के कारण यह घटना घटी.इधर दुर्घटना के कारण देवघर-जसीडीह के बीच चलने वाली सभी गाड़ियों को कैंसिल कर दिया गया है.ट्रेन को वहां से हटाने और प्लेटफॉर्म की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है.ब्रेक फेल होने के कारण ट्रेन रुकी नहीं और स्टॉप बैरियर को तोड़कर प्लेटफॉर्म से बाहर आ गयी. ट्रेन टकराने के बाद स्टेशन परिसर में आकर रुक गयी.संयोग थी कि ट्रेन ज्यादा आगे नहीं बढ़ी.यदि ट्रेन और आगे बढ़ जाती,तो स्टेशन कैंपस में खड़ी बाइक के साथ-साथ स्टेट बैंक के एटीएम के बाहर बैठे गार्ड को भी नुकसान पहुंच सकता था.दुमका से जसीडीह के बीच चलने वाली ट्रेनें चार और पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर ही रुकती हैं.