पलामू: नक्‍सलियों ने हरिहरगंज में विस्फोट कर बीजेपी का चुनाव कार्यालय उड़ाया, पोस्टर छोड़े, लोगों में दहशत

  पलामू: प्रतिबधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने गुरुवार की आधी रात बाद पलामू जिले के नक्सल प्रभावित हरिहरगंज पुराना बस स्टैंड स्थित बीजेपी के चुनावी कार्यालय को बम विस्फोट कर उड़ा दिया. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. लगभग 12 की संख्या में आये माओवादियों का दस्ता नारेबाजी करते हुए बिहार की सीमा में प्रवेश कर गया. नक्‍सलियों ने एक पर्चा भी छोड़ा है, जिसमें राफेल सौदे में घोटाला, शराब कारोबारी विजय माल्या के 9000 करोड़ व हीरा व्यव्सायी नीरव मोदी के 11000 करोड़ के घोटाले सहित नोटबंदी व धार्मिक अल्पसंख्यक पर हो रहे हमले का विरोध किया गया है. लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड में पहली उग्रवादी घटना है.   माओवादियों ने बीजेपी ऑफिस को बम विस्‍फोट कर उड़ाया है जिसमें बिल्डिंग को क्षति हुई है. कृष्णा गुप्ता के निर्माणाधीन मकान में चार पांच दिन पहले भाजपा का चुनावी का ज्यादा खुला था.पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की है. भाकपा माओवादियों ने पर्चा में 17वीं लोकसभा चुनाव के वहिष्कार की घोषणा की है. यहां बीजेपी कैंडिडेट परजेंट एमपी एक्स डीजीपी बीडी राम का मुकाबला आरजेडी के घूरन राम से है.