पाक बालाकोट में फिर हो रहा है एक्टिव, खड़ा किया आतंकी कैंप: आर्मी चीफ

चेन्नई:आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि पाकिस्तान ने बालाकोट में फिर से आतंकी कैंपों को एक्टव कर दिया है.पाकिस्तान इस रास्ते से लगभग 500 आतंकियों की भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने की तैयारी कर रहा है.पाक ने बालाकोट को बहुत अधिक सक्रिय कर दिया है. वहां कुछ हलचल देखी गयी है.यह इस बात को दर्शाता है कि बालाकोट तबाह हुआ था और यही कारण था कि आतंकी वहां से भाग गये थे और अब उसे दोबारा सक्रिय कर दिया गया है.भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में जैश के ठिकानों को तबाह किया था लेकिन वहां फिर से आतंकी कैंप खड़ा हो गये हैं.जनरल बिपिन रावत चेन्नई में ऑफसर ट्रेनिंक अकादमी (OTA) में मीडिया से से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा केवल अशांति फैलाने के उद्देश्य से इस्लाम की गलत व्याख्या की जा रही है. हालांकि मुझे लगता है कि हमारे पास ऐसे प्रचारक हैं जो लोगों को इस्लाम के सही अर्थ से परिचित करवा रहे हैं.Army Chief ने कहा कि कश्मीर घाटी में आतंकवादियों और पाकिस्तान में बैठे उनके संचालकों के बीच संचार टूटा है लेकिन घाटी में लोगों का लोगों से संचार नहीं टूटा है. घाटी में हालात सामान्य करने में सुरक्षाकर्मी,प्रशासनिक अधिकारी और सरकार द्वारा सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है.जनरल रावत ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को हमारे इलाके में घुसपैठ कराने के लिए सीजफायर उल्लंघन करता है.लेकिन हम सीजफायर उल्लंघन से निपटना चाहते हैं.हमारे सैनिकों को पता है कि कैसे इन हालातों में दुश्मनों के खिलाफ कार्रवाई करनी है. हम सतर्क हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि हर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया जाए.