ICC World Cup2019: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराया, पाक टीम की सेमीफाइनल की उम्मीदें मौजूद

नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया. आखिरी ओवर तक चले इस रोमांच मुकाबले में अफगानिस्तान ने 227 रनों का छोटा स्कोर खड़ा किया था. जवाब में बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान की गेंदबाजी के आगे संघर्ष करते नजर आयी लेकिन इमाद वसीम ने आखिरी ओवरों में 54 गेंदों में 5 चौके की मदद से नाबाद 49 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी. इस जीत के साथ पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम हैं.पाकिस्तान की यह 8 मैचों में चौथी जीत है और उसके अब 9 अंक हो गये हैं. पाक को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश (पांच जुलाई) के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी. अफगानिस्तान की यह लगातार 8वीं हार है. इससे पहले शाहीन अफरीदी के नेतृत्व में पाकिस्तान के गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद भी अफगानिस्तान 9 विकेट पर 227 रन बना लिये. अफगानिस्तान के लिए शुरुआत में 200 के पार जाना मुश्किल लग रहा था, लेकिन उसने पूरे 50 ओवर खेले और 9 विकेट खोकर 227 रन बनाये. अफरीदी ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी की और 10 ओवरों में 47 रन देकर चार विकेट लिए. इमाद वसीम ने 10 ओवरों में 48 रन देकर और दो सफलतायें अर्जित कीं. वहाब रियाज ने 8 ओवरों में 29 रन खर्च कर दो विकेट लिये. शादाब खान को एक विकेट मिला. अफगानिस्तान की पारी अफगानी कप्तान गुलबदीन को तेजी से रन बनाने के चक्कर में अफरीदी ने 5वें ओवर की चौथी गेंद पर उनकी 15 रनों की पारी का अंत कर दिया. अगली ही गेंद पर अफरीदी ने हसमातुल्लाह शाहिदी को बिना खाता खोले पवेलियन भेज अफगानिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 27 रन कर दिया. दूसरे सलामी बल्लेबाज रहमत शाह सही बल्लेबाजी कर रहे थे. वह इमाद वसीम की फिरकी में फंस कर 57 के कुल स्कोर पर आउट हुए. उन्होंने 43 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 35 रन बनाये. इकराम अली खिल इस मैच में ऊपर बल्लेबाजी करने और उन्होंने असगर अफगानी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की. असगर अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे. उन्होंने लेग स्पिनर शादाब खान पर बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन बोल्ड हो गये. यहां टीम का स्कोर 121 था. चार रन बाद इमाद ने इकराम की 24 रनों की पारी का अंत पर अफगानिस्तान को पांचवां झटका दिया. मध्य के ओवरों में गेद थामने वाले वहाब रियाज ने मोहम्मद नबी (16) को आउट कर अफगानिस्तान को एक और बड़ा झटका दिया. नबी का विकेट 167 के कुल स्कोर पर गिरा. नाजीबुल्लाह जादरान ने अंत में संघर्ष किया. वह अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाये और अफरीजी ने 202 के कुल स्कोर पर उनको पवेलियन भेज दिया. उन्होंने 54 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 42 रन बनाये.राशिद खान (6) और हामिद हसन (1) जल्दी आउट हो गय. सामिउल्लह शेनवारी ने नाबाद 19 रन बना अफगानिस्तान को 227 का स्कोर दिया. उनके साथ मुजीब उर रहमान सात रन बनाकर नाबाद लौटे. पाकिस्तान की पारी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पारी की दूसरी गेंद पर ही फखर जमां (शून्य) का विकेट और रिव्यू गंवा दिया था. मुजीब उर रहमान (34 रन देकर दो) ने फखर को पगबाधा आउट किया. इमाम उल हक (51 गेंदों पर 36) और बाबर आजम (51 गेंदों पर 45) ने कुशलता से पारी को संवारा और दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े. मोहम्मद नबी (23 रन देकर दो) ने इमाम को स्टंप आउट करके यह साझेदारी तोड़ी जो लंबा शाट खेलने के लिए आगे बढ़े लेकिन पूरी तरह से गच्चा खा गये. नबी ने इसके बाद आजम को बोल्ड करके पाकिस्तान को संकट में डाल दिया. अफगानिस्तान ने भी सातवें ओवर में अपना रिव्यू गंवा दिया था और इसका नुकसान उसे 28वें ओवर में हुआ जब नाइब की गेंद हारिस सोहेल के बल्ले को चूमकर विकेटकीपर के पास पहुंची थी लेकिन अंपायर ने अपील नकार दी थी. मुजीब ने दूसरे छोर पर मोहम्मद हफीज (19) को कैरम बॉल पर बैकवर्ड पॉइंट पर कैच देने के लिए मजबूर करके अफगानिस्तान को कुछ राहत पहुंचाई. सरफराज अहमद आते ही पवेलियन लौट जाते लेकिन समीउल्लाह शिनवरी अपनी ही गेंद पर उनका कैच नहीं ले पाये.पाकिस्तानी कप्तान 18 रन ही बना पाए और दूसरे रन के लालच में अपना विकेट गंवा बैठे. शिनवरी ने इसके बाद शादाब का मुश्किल कैच छोड़ा. ऐसे मौके पर गुलबदीन के ओवर में मैच का पासा पाकिस्तान के पक्ष में मुड़ गया क्योंकि उसमें 18 रन चले गये थे. इसके बाद शादाब रन आउट हो गये. जब आखिरी दो ओवर में 16 रन चाहिए थे तब वहाब रियाज ने राशिद खान पर छक्का लगाया. फिर आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर मैच पाकिस्तान ने जीत लिया.