पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, फायरिंग में गुमला का लाल संतोष गोप शहीद

रांची: पाकिस्तान से सटे रजौरी के नवशेरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी फायरिंग में इंडियन आर्मी का जवान गुमला निवासी संतोष गोप घायल हो गये. संतोष को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह शहीद हो गये. संतोष गुमला जिला के बसिया ब्लॉक के टेंगरा ममरला गांव के रहने वाले हैं. आर्मी के कर्नल ने परिजनों को फोन पर संतोष की शहादत की खबर दी. कर्नल ने संतोष के माता-पिता को बताया कि उनका बेटा अपने वतन पर कुर्बान हो गया. कर्नल ने बताया कि शहीद संतोष का पार्थिव शरीर विमान से रांची भेजा जायेगा, जहां से हेलीकॉप्टर से सोमवार की सुबह गांव पहुंचेगा. संतोष गोप की शहादत की खबर से गुमला में शोक की लहर दौड़ गयी. संतोष गोप पिछले दो मई को अवकाश में घर आये थे. चार जून को अवकाश समाप्त होने पर वह जम्मू कश्मीर लौटे थे. मां सारो देवी और पिता जीतू गोप के अनुसार संतोष ने कहा था कि वह इस साल शादी करेगा.आप लोग लड़की देख कर रखें. संतोष की योजना गुमला में जमीन खरीदकर घर बनाने की थी.शहीद संतोष का पार्थिव शरीर सोमवार को उनका पैतृक गांव बसिया के टेंगरा पहुंचेगा. वह वर्ष 2013 में सेना में भर्ती हुआ था. पिता ने कहा कि बेटा के देश सेवा में शहीद होने का गर्व संतोष के पिता जीतू गोप गमगीन हैं. जीतू का कहना है कि बड़े लाड़ प्यार से बेटा को पाला था. पुत्र खोने का गम है लेकिन उनका बेटा देश की सेवा में काम आया, इसका गर्व है. जब बेटा की सेना में नौकरी हो गई थी तो उन्हें लगा था कि अब उन्हें सहारा देने वाला मिल गया. परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य चला गया, अब उनके बुढ़ापे की लाठी कौन बनेगा. मां बोली - बेटे की शहादत का बदला 10 दुश्मनों को मारकर लें शहीद की मां सारो देवी ने कहा कि मेरा बेटा देश के लिए शहीद हुआ है. वह बचपन से कहता था. मैं देश के लिए जियूंगा और देश के लिए मरूंगा. आज वह देश के लिए अपनी जान दिया. एक मां की देश की सरकार व सेना से पुकार है. मेरे बेटे के बदले 10 दुश्मनों को मार गिराये. मेरे बेटे ने मां के दूध का कर्ज अदा किया है. वह भारत भूमि की रक्षा करते हुए शहीद हुआ है. मुझे अपने बेटे पर गर्व है. लेकिन दुख इस बात कि है कि मैं अपने बेटे की शादी नहीं कर सकी. दीपावली पर्व के बाद वह घर आता तो लड़की देखना था.