पाकिस्तान: लाहौर के सूफी दरगाह के समीप विस्फोट में 5 पुलिसकर्मियों समेत 9 लोगों की मौत

लाहौर स्थित दक्षिण एशिया के सबसे बड़े सूफी दरगाहों में से एक दाता दरबार के बाहर विस्फोट दरगाह के बाहर पुलिस वैन के नजदीक हुआ, निशाने पर थी पुलिस, 26 लोग जख्मी लाहौर: पाकिस्तान के लाहौर शहर में रमजान के पवित्र महीने में दाता दरबार बाहर बुधवार को एक शक्तिशाली बम विस्फोट में पांच पुलिसकर्मियों सहित नौ लोग मारे गये हैं. विस्फोट में 26 लोग घायल हो गये हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी है। विस्फोट में दक्षिण एशिया में सबसे बड़े सूफी धार्मिक स्थल के रूप में जाने जाने वाले दाता दरबार धार्मिक स्थल के बाहर पुलिस को लेकर जा रहे एक वैन को निशाना बनाया गया. पंजाब प्रांत में दाता दरबार के गेट नंबर 2 के नजदीक 2 पुलिस वाहनों को निशाना बनाया गया. जियो न्यूज ने लाहौर के संचालन उप महानिरीक्षक अशफाक अहमद खान के हवाले से बताया है कि विस्फोट में तीन पुलिस अफसर मारे गये. एक सुरक्षा गार्ड भी मारा गया है. के कम से कम 24 लोगों का इलाज किया जा रहा है जिसमें से कुछ की हालत गंभीर है. विस्फोट की प्रकृति का अभी तक पता नहीं चल सका है और यह कहना अभी बहुत जल्दबाजी होगी कि यह आत्मघाती हमला था या नहीं. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और विस्फोट की प्रकृति का पता लगा रही है.पाकिस्तान रेडियो ने खबर दी है कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने लाहौर में दाता दरबार के बाहर विस्फोट की कड़ी निंदा की है और अधिकारियों से एक रिपोर्ट मांगी है. प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति दुख व्यक्त किया है और विस्फोट में घायलों को सर्वश्रेष्ठ संभावित चिकित्सा उपचार मुहैया कराने का निर्देश दिया. एडवर्ड मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर खालिद गोंडल ने बताया कि मृतकों की संख्या शुरूआत में आठ मानी जा रही थी. बाद में एक और क्षतविक्षत शव बरामद किया गया, जो आत्मघाती हमलावर का माना जा रहा है. घायलों में चार की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.