नई दिल्ली:दुनिया में सिर्फ सात देशों की जनसंख्या बीजेपी मेंबरों से ज्यादा :नड्डा

  • बीजेपी के मेंबरों की संख्या 18 करोड़
  • 11 करोड़ मेंबरों के साथ पहले ही बन गयी  है वर्ल्ड की सबसे बड़ी पार्टी
नई दिल्ली: देश में बीजेपी के मेंबरों की संख्या 18 करोड़ हो गई है. 11 करोड़ मेंबरों के साथ वर्ल्ड की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी बीजेपी इस बार मेंबरशीप में सात करोड़ नये मेंबर बनायी है.बीजेपी के कार्यकरी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि उनकी पार्टी में सात करोड़ नये मेंबर जुड़ने वाले हैं. इसके साथ ही बीजेपी के कुल मेंबरों की संख्या 18 करोड़ हो जायेगी.अब केवल दुनिया के सात देश ही ऐसे बचे हैं, जिनकी जनसंख्या भाजपा के मेंबरों की संख्या से ज्यादा है. टारगेट से तीन गुणा अधिक मेंबर बने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि छह जुलाई से 20 अगस्त तक चले सदस्यता अभियान में पार्टी ने केवल दो करोड़ 20 लाख नये सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा था.पार्टी को लक्ष्य से तीन गुना से भी अधिक नये सदस्य बनाने में सफलता मिली है.इस दौरान बीजेपी की ऑनलाइन सदस्यता 5,81,34,242 रिकॉर्ड की गई. वहीं ऑफलाइन फॉर्म भरकर 62,34,967 नए सदस्य जुड़े हैं.कई स्थान ऐसे भी हैं,जहां सर्वर कमजोर था और मिस्ड कॉल को डिजिटली कैप्चर नहीं किया जा सका, उसे भी अब डिजिटली अपग्रेड किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में विशेष रुझान श्री नड्डा ने कहा कि आज भाजपा का विस्तार कश्मीर से कन्याकुमारी तक और कच्छ से कामाख्या तक हो गया है.सदस्यता अभियान को देश के सभी वर्गों का साथ मिला और सदस्यता के आंकड़े इसके गवाह हैं.सेना के रिटायर्ड अधिकारी, खिलाड़ी, लेखक, बुद्धिजीवी वर्ग, युवा, महिलाओं सहित समाज के प्रतिष्ठित हस्तियों ने बड़ी संख्या में उत्साह के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में भी भाजपा के प्रति लोगों में विशेष रुझान देखा गया.पश्चिम बंगाल में नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य 10 लाख रखा गया था. यहां आंकड़ा 80 लाख को पार कर एक करोड़ की ओर अग्रसर है.इसी तरह भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित जम्मू-कश्मीर के करना विधानसभा के सभी 6059 मतदाताओं ने एक साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.गुजरात के पाटण जिले के चाणस्मा नगर के 14 बूथ के सभी 10,600 मतदाताओं ने एक साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. अब अलग अलग राज्यों मे संगठन चुनाव होगा और दिसंबर तक राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा.