धनबाद: वोटिंग के दिन 2378 बूथ पर रहेगी प्रशासन की नजर: डीसी

  • सुरक्षा के लिए बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ समेत 38 कंपनी की तैनाती: एसएसपी
  • 11 मई से 24 घंटा कार्यरत रहेगा कंट्रोल रूम
धनबाद: लोकसभा चुनाव 2019 में 12 मई, मतदान दिवस पर, जिले के 2378 बूथ पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव संपन्न कराने के लिए 6 सुपर जोनल दंडाधिकारी, 20 जोनल दंडाधिकारी, 260 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 145 माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गयी है.डीसी सह डीआरओ ए दोड्डे ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस में यह जनकारी दी. डीसी ने कहा कि निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव संपन्न कराने के लिए 238 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जायेगी. 425 वीडियो ग्राफर तथा 914 फोटोग्राफर भी मतदान के दिन बूथ पर जाकर वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी करेंगे. उन्होंने बताया कि आज संध्या 4:00 बजे से प्रचार बंद हो गया है. प्रचार शांतिपूर्ण रहा. प्रचार के बाद ऐसे राजनीतिक कार्यकर्ता जो यहां के मतदाता नहीं है वे क्षेत्र को छोड़कर चले जायेंगे. बाजार समिति, निरसा तथा धनबाद पॉलिटेक्निक में डिस्पैच सेंटर स्थापित किया गया है. मतदान दल इन डिस्पैच सेंटर से 11 मई को चुनाव सामग्री लेकर अपने अपने क्षेत्र की ओर प्रस्थान करेंगे. डीसी ने बताया कि बाजार समिति से बाघमारा एवं टुंडी, निरसा से सिन्दरी एवं निरसा तथा धनबाद पॉलिटेक्निक से झरिया एवं धनबाद के मतदान दल चुनाव सामग्री लेकर प्रस्थान करेंगे. 111 मतदान भवन को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में चिन्हित किया गया है. 156 मतदान केंद्र अति संवेदनशील है.संवेदनशील मतदान भवन की संख्या 929 है तथा 1731 मतदान केंद्र संवेदनशील चिन्हित किए गये हैं. 13 मतदान केंद्र को वल्नरेबल बूथ चिन्हित किया गया है.सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम लगे दो रिजर्व इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन रहेंगे. इसकी लोकेशन को कभी भी जीपीएस से ट्रैक किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि मतदाता अपने वोटर आईडी कार्ड के साथ चुनाव आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य पहचान पत्र लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. हर बूथ पर ब्लॉक लेवल ऑफिसर भी उपस्थित रहेंगे. हर बूथ पर प्रथम वोट डालने वाली महिला एवं पुरुष मतदाता को सम्मानित किया जायेगा. इस बार जिले में 23 सखी बूथ भी स्थापित किए गये हैं. जहां मतदान कर्मी से लेकर सुरक्षाकर्मी तक महिलाएं रहेंगी.शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की जायेगी. कंट्रोल रूम का नंबर 0326 - 2310091 तथा 0326 - 2311218 है. यह 11 मई 2019 से कार्यरत रहेगा. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए कुल 38 कंपनी सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. बीएसएफ की 11, सीआरपीएफ की 10, सीआईएसएफ की 5 तथा स्टेट आर्म पुलिस की 12 कंपनियां हैं. संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा के प्रबंध किये गये हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सघन जांच अभियान जारी है। अंदरूनी क्षेत्रों में भी पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं. कहां कि हर हाल में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे.