बिहार:अब दारोगा बहाली के लिए 28 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लीकेशन करें, BPSSC ने Date बढ़ायी

पटना: BPSSC ने पुलिस सब इंस्पेक्टर के विभन्न पोस्ट के लिए अप्लीकेशन की डेट बढ़ा है. अब ऑनलाइन अप्लीकेशन 28 सितंबर तक स्वीकार किये जायेंगे. पुलिस अवर निरीक्षक के 2064, प्रारक्ष अवर निरीक्षक के 215, सहायक अधीक्षक कारा (सीधी भर्ती) के 125 तथा सहायक अधीक्षक कारा (भूतपूर्व सैनिक) के 42 पदों के लिए पूर्व निर्धारित शिड्यूल के अनुसार बुधवार तक ही अप्लीकेशन स्वीकार किये जाने थे. अप्लीकेशन के लिए वेबसाइट (www.bpssc.bih.nic.in) पर उपलब्ध है. दो फेज में रिटेन एग्जाम रिटेन एग्जाम दो चरणों में होगी. प्रारंभिक परीक्षा 200 नंबर की होगी जिसमें दो घंटे में सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से संबंधित 100 प्रश्नों का जवाब देना होगा. क्वालीफाई करने के लिए 30 परसेंट से अधिक नंबर लाना है. वैकेंट सीटों के 20 गुणा अधिक कैंडिडेट रिटेन चीफ एग्जाम में शामिल होंगे.चीफ एग्जाम में 200-200 नंबर के दो पेंपर होंगे. प्रथम पत्र सामान्य हिंदी का होगा, इसमें 30 परसेंट नंबर लाना करना अनिवार्य है. इसे मेधा में जोड़ा नहीं जाएगा. द्वितीय पत्र सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जांच से संबंधित होगा. दो घंटे में 100 प्रश्नों का जवाब देना होगा.