महाराष्ट्र:अब गवर्नर ने एनसीपी को सरकार बनाने का न्योता दिया, 24 घंटे में दावा पेश करना होगा

  • शिवसेना तय समय में नहीं पेश कर पाई सरकार बनाने का दावा
  • राज्यपाल ने और समय देने से किया इनकार
मुंबई:शिवसेना ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए तय समय यानी रात में साढ़े सात बजे तक सरकार बनाने का दावा पेश नहीं कर सकी. गवर्नर ने शिवसेना को और समय देने से भी इनकार कर दिया है. शिवसेना लीडर आदित्य ठाकरे गर्वनर से मिलने गये थे. महाराष्ट्र गवर्नर की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 'शिवसेना के प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने की इच्छा जाहिर की. वे अपने समर्थन में कोई पत्र नहीं दे पाये. उन्होंने अपना समर्थन पत्र देने के लिए तीन दिन के समय की मांग के साथ एक पत्र दिया.राज्यपाल ने शिवसेना को और समय देने में असमर्थता जाहिर की गर्वनर भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी एनसीपी को सरकार बनाने का न्योता दे दिया. राज्यपाल ने एनसीपी को भी दावा पेश करने के लिए 24 घंटे का समय दिया है. एनसीपी को मंगलवार रात 8:30 तक सरकार बनाने का दावा पेश करना होगा. एनसीपी लीडर ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद सरकार बनाने का न्योता मिलने की पुष्टि की है. राज्यपाल से एनसीपी नेताओं छगन भुजबल, जयंत पाटिल और अन्य सीनियर नेताओं के अलावा अजीत पवार ने मुलाकात की. एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि प्रक्रिया के अनुसार गवर्नर ने हमें तीसरी सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए पत्र दिया है. हमने उनसे कहा है कि पनी सहयोगी पार्टी से इस संबंध में चर्चा करेंगे और जल्द से जल्द उन्हें इस बारे में जानकारी देंगे। दावा पेश करने का समय मंगलवार रात 8:30 बजे तक का है.उल्लेखनीय है कि के 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में NCP के 54 एमएलए हैं, बीजेपी के 105 और शिवसेना के 56 एमएलए हैं. एनसीपी तीसरा सबसे बड़ा दल है. कांग्रेस और NCP की आज अहम बैठक गवर्नर से सरकार बनाने का दावा पेश करने का पत्र मिलने के बाद एनसीपी ने मंगलवार दोपहर 11 बजे विधायक दल की और एर बजे कोर ग्रुप की बैठक बुलाई है. एनसीपी की सहयोगी कांग्रेस ने भी अपने सीनियर नेताओं की मंगलवार सुबह 10 बजे बैठक बुलाई मंगलवार शाम तक दोनों दल शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने पर कोई फैसला लिये जाने की संभावना है. गवर्नर से मिलने के बाद आदित्य ठाकरे ने कहा कि बीजेपी द्वारा सरकार बनाने से इनकार करने के बाद राज्यपाल की तरफ से हमारे पास एक लेटर आया. इस लेटर में हमसे 24 घंटे के भीतर सरकार बनाने की इच्छा के बारे में पूछा गया. हमने आज सोमवार को हमने अपनी इच्छा के बारे में राज्यपाल को सूचित कर दिया. दावा पेश करने के लिए हमने गवर्नर से दो दिन का समय मांगा है. उन्होंने दो दिन का समय देने से इनकार कर दिया है.धिकारिक तौर पर हमारा दावा अभी तक खारिज नहीं हुआ है. कांग्रेस के 44 और राकांपा के 54 एमएसलए को मिलाकर 98 एमएलए की संख्या हो जाती है. बहुमत सिद्ध करने के लिए 145 विधायकों की जरूरत होती. कुल सीटें:288 बहुमत :145 भाजपा :105 शिवसेना :56 राकांपा :54 कांग्रेस :44 अन्य :29