खुद पर फिल्म बनाने को किसी को नहीं दी स्वीकृति: गिरिराज सिंह

नई दिल्ली: हमेशा अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले बीजेपी के फायर ब्रांड लीडर व सेंट्रल मिनिस्टर गिरिराज सिंह इस बार वह ‘हां मैं गिरिराज हूं’ नाम की एक फिल्म के पोस्टर के आने के बाद चर्चा में हैं. गिरिराज सिंह के जीवन पर आधारित यह फिल्म बननी है. गिरिराज ने कहा है कि उन्होंने खुद पर फिल्म के लिए स्वीकृति नहीं दी है. फिल्म के निर्माताओं ने इस पोस्टर के रिलीज से पहले उनकी अनुमति नहीं मांगी और वह इस तरह के माध्यम में रुचि नहीं रखते हैं. उल्लेखनीय है कि दिनकर फिल्म प्रॉडक्शंस ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के नाम पर सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर जारी किया था. फिल्म का नाम फोटो तस्वीरें हैं, फोटो में केंद्रीय पशुपालन मंत्री माथे पर ‘तिलक’ लगाए दिख रहे हैं. गिरिराज सिंह को इस फिल्म में हर गरीब और जरूरतमंद के मसीहा के तौर पर पेश किया गया है.अभी तक इसकी भूमिकाएं तय नहीं की गई है और प्लॉट को अंतिम रूप नहीं दिया गया है.गिरिराज सिंह ने खुद फिल्म निर्माताओं से उन पर इस तरह के पोस्टर नहीं बनाने का आग्रह किया है, ऐसे में फिल्म का भविष्य अधर में लटक गया है. फिल्म के प्रोड्यूसर दिनकर भारद्वाज ने बताया था कि इस फिल्म का तकनीकी काम पूरा होते ही निर्माण प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. फिल्म के डायरेक्टर रघुबीर सिंह हैं.