धनबाद: मुख्यमंत्री जनसंवाद के माध्यम से जनशिकायतों के निपटारे में झारखंड में धनबाद जिला का नौंवा स्थान

धनबाद: मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम की साप्ताहिक समीक्षा VC मंगलवार को समाहरणालय, धनबाद में सम्पन्न हुई. इस समीक्षा VC में सीएम के प्रिंसिपिल सेकरेटरी सुनील कुमार वर्णवाल द्वारा मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम से सम्बंधी जनशिकायतों के निष्पादन की जिलावार समीक्षा की गई.आज कुल 25 चयनित मामलो की समीक्षा विभिन्न जिलों के नोडल पदाधिकारियों से की गयी. उन्होंने सभी को स्पष्ट निर्देश दिया कि जून 2019 तक सभी जिलों में शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए तथा अगले 15 दिनों में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग से सम्बंधित सभी जनशिकायतों का निपटारा हो जाना चाहिए. श्री वर्णवाल ने एक शिकायत के संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि धनबाद के सदर अस्पताल में टी०बी० के मरीजों हेतु दवा ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. [caption id="attachment_34185" align="alignnone" width="300"] मुख्यमंत्री जन संवाद समीक्षा वीसी.[/caption] इस सम्बंध में नोडल पदाधिकारी, धनबाद ने बताया कि मुख्यमंत्री जनसंवाद के माध्यम से जनशिकायतों के निपटारे में वर्तमान में धनबाद जिला पूरे झारखंड में नौवे स्थान पर है. इसको प्राथमिकता में रखते हुए प्रत्येक शनिवार को जिला स्तर पर भी उपायुक्त महोदय द्वारा विभागवार शिकायतो के निष्पादन से संबंधित समीक्षा की जाती है. धनबाद जिले में आज तक कुल 25240 मामले प्राप्त हुए हैं जिसमे कुल 18278 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है .था शेष मामलो के निष्पादन की प्रक्रिया चल रही है. समीक्षा VC में संदीप कुमार दोराईबुरु, नोडल पदाधिकारी, मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम, श्याम नारायण राम, अपर समाहर्ता, रवि प्रकाश सिंह, जिला समन्वयक, मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र, पुलिस विभाग, धनबाद नगर निगम, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, माडा तथा DRDA के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे.