नई दिल्ली: पूर्ण बहुमत से चुनी गयी सरकार दुबारा सत्ता में आयेगी : मोदी


बंगाल में हमारे 80 कार्यकर्ता मारे गये, साध्वी प्रज्ञा पर होगी कार्रवाई : अमित शाह

नई दिल्ली: बीजेपी ऑफिस में पार्टी प्रसिडेंट अमित शाह के साथ प्रेस कांफ्रेस में पीएम नरेंद्र मोदी.नई दिल्ली: प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने कहा है कि  चुनाव शानदार रहा, एक सकारात्मक भाव से हुआ.देश में  दशकों बाद ऐसा हो रहा है कि पूर्ण बहुमत वाली सरकार पांच साल पूरा करने के बाद दोबारा जीतकर आयेगी. मोदी ने कहा कि लोकत्रंत की ताकत दुनिया के सामने ले जाना हम सबका दायित्व है. हमें विश्व को प्रभावित करना चाहिए कि हमारा लोकतंत्र कितनी विविधताओं से भरा है. चुनाव शानदार रहा, एक सकारात्मक भाव से हुआ. पूर्ण बहुमत वाली सरकार पांच साल पूरे करके दोबारा जीतकर आयेगी शायद देश में यह दशकों बाद हो रहा है. एनडीए की सरकार बनाना जनता ने खुद तय कर लिया है। पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार दुबारा सत्ता में आयेगी. पीएम नई दिल्ली में बीजेपी ऑफिस में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की ओर से आयोजित प्रेस कांफ्रेस में बोल रहे थे. गर्वमेंट बनने के पांच साल के दौरान यह पहला मौका था जब पीएम प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद थे. पीसी में मीडिया के अधिकांश सवाले के जबाव बीजेपी प्रसिडेंट अमित शाह ने ही दिये. इससे पहले प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी प्रसिडेंट अमित शाह ने कहा कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष की ओर से महंगाई और भ्रष्टाचार चुनाव के मुद्दे नहीं थे.एक लंबे, सफल चुनाव अभियान की समाप्ति पर कुछ बातें बताने के लिए आपको आमंत्रित किया है. जनसंघ के समय से और भाजपा के बनने के बाद से संगठनात्मक तरीके से काम करने वाली पार्टी रही है. देश के हर वर्ग तक सरकार की योजनाएं पहुंचे, इसके लिए सरकार ने काम किया है. पांच साल में 133 योजनाएं लायी. यानी हर 15 दिन में एक योजना शुरू की गई, मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने सभी वर्गों में आत्मविश्वास बढ़ाने का काम किया.  भाजपा के नजरिये से आजादी के बाद के चुनावों में यह सबसे ज्यादा मेहनत वाला, सबसे विस्तृत अभियान वाला चुनाव रहा है. इसमें हमारे अनुभव के अनुसार जनता हमसे आगे रही है. मोदी सरकार फिर से बनाने के लिए जनता का उत्साह भाजपा से आगे रहा है. मैं भी चौकीदार अभियान पूरे देश में चला. यह पहला ऐसा चुनाव रहा, जहां विपक्ष की ओर से महंगाई और भ्रष्टाचार मुद्दे नहीं थे. हमने लोगों के सुझाव से अपना संकल्प पत्र तैयार किया.अमित शाह ने कहा कि अमित शाह ने कहा कि भाजपा की ओर से कभी भी राजनीति को गंदा करने का काम नहीं किया गया. ममता बनर्जी के राज बंगाल में ही क्यों हिंसा होती है. हमारे 80 कार्यकर्ता मारे गये. और हिंसा क्यों नहीं होती है. पिछले चुनाव में हमारे पर 9 करोड़ कार्यकर्ता थे, अब 11 करोड़ हैं. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी अपने दम पर लोकसभा की 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी. देश के प्रधानमंत्री फिर से मोदी ही बनेंगे और NDA की ही सरकार बनेगी. हमारी सरकार ने देश के सम्मान को बढ़ाने का काम किया है. पूरी दुनिया में भारत को एक ताकत के रूप में स्थापित करने का काम किया है. मैं बहुत गर्व के साथ कह रहा हूं कि देश की आजादी के बाद के सबसे ज्यादा विस्तृत चुनाव अभियान का नेतृत्व हमारे नेता नरेंद्र मोदी जी ने किया है. मोदी जी ने इस चुनाव में कुल 142 जनसभाओं को संबोधित किया और चार रोड शो किये. पीएम ने इन जनसभाओं में लगभग एक करोड़ 50 लाख से ज्यादा लोगों के साथ पीएम मोदी ने संपर्क स्थापित किया.बीजेपी प्रसिडेंट ने महात्मा गांधी पर साध्वी प्रज्ञा के बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि गोडसे-गांधी बयान देने वाले नेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है. जबाव आने पर 10 दिन में इस पर कार्रवाई की जायेगी. साध्वी प्रज्ञा को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उन्हें 10 दिन में जवाब देना है. उनका जवाब आने पर अनुशासन समिति कार्रवाई करेगी. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की उम्मीदवारी के सवाल पर शाह ने  कहा किसाध्वी प्रज्ञा ठाकुर की उम्मीदवारी फर्जी भगवा आतंक के खिलाफ हमारा सत्याग्रह है. देश की अदालत भी भगवा आतंक को फर्जी बता चुकी है. भगवा आतंक शब्द देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को देश से माफी मांगनी चाहिए. मीडिया के एक सवाल के जबाव में अमित शाह ने कहा कि शाह ने कहा कि राफेल सौदे में एक भी पैसे की गड़बड़ी नहीं हुई है.
पीएम मोदी ने कहा कि मेरी पहली सभा मेरठ में हुई थी, जो 1857 की क्रांति का केंद्र है और आज आखिरी जनसभा मध्यप्रदेश में हुई, जहां के आदिवासी भीमानायक ने क्रांति में हिस्सा लिया था. पीएम ने कहा कि यह कोई अचानक होने वाली बात नहीं है. बल्कि हमारी तैयारी का नतीजा है.लोकत्रंत की ताकत दुनिया के सामने ले जाना हम सबका दायित्व है. हमें विश्व को प्रभावित करना चाहिए कि हमारा लोकतंत्र कितनी विविधताओं से भरा है. चुनाव शानदार रहा, एक सकारात्मक भाव से हुआ. पूर्ण बहुमत वाली सरकार पांच साल पूरे करके दोबारा जीतकर आयेगी. शायद देश में यह दशकों बाद हो रहा है. एनडीए की सरकार बनाना जनता ने खुद तय कर लिया है. मोदी ने कहा कि 16 मई को 2014 के लोकसभा चुनाव का नतीजा आया था और कुछ लोगों को 17 मई को बड़ा नुकसान हुआ था. तब उन सट्टेबाजों को नुकसान हुआ था, जिनको ऐसे नतीजे की उम्मीद नहीं थी. 17 मई से ही देश में ईमानदारी की शुरुआत हुई थी.