नई दिल्ली सात सीटर Renault Triber4 वेरियंट्स में उपलब्ध

  • 7 सीट वाली कॉम्पैक्ट MPV है, की लंबाई 4 मीटर से कम
  • Triber csx सिर्फ पेट्रोल इंजन और मैन्युअल गियरबॉक्स
नई दिल्ली: इंडियन मार्केट में Renault ने अपनी कॉम्पैक्ट MPV Triber लांच कर दी है. Renault Triber सात सीटर वाली कार है. Renault Triber की प्राइस 4.95 लाख से 6.49 लाख रुपये के बीच है. Triber चार वेरियंट/मॉडल (RXE, RXL, RXT और RXZ) में उपलब्ध है. Triberमें RXE मॉडल सबसे सस्ता और RXZ मॉडल सबसे महंगा वेरियंट है Renault Triberके किस वेरियंट में कौन-कौन से खास फीचर Triber RXE Triber का यह बेस वेरियंट है.इसकी प्राइस 4.95 लाख रुपये है. इस वेरियंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, बॉडी कलर बंपर, वील सेंटर कैप, ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिर्फ पहली लाइन में एसी वेंट्स, फ्रंट पावर विंडो, स्लाइड, रेक्लाइन और फोल्ड होने वाली सेकंड-रो सीट, पावर बूट ओपनिंग, सेंटर कंसोल पर ओपन स्टोरेज और फ्रंट में 12V चार्जिंग सॉकिट जैसे फीचर्स हैं. Triber RXL RXL वेरियंट की प्राइस 5.49 लाख रुपये है. RXE वाले फीचर्स के अलावा इस वेरियंट में क्रोम फिनिश फ्रंट ग्रिल, वील कवर के साथ 14-इंच स्टील वील्ज, ब्लैक कलर में बी और सी पिलर्स, टिल्ट अजस्टेबल स्टीयरिंग, मैन्युअल अजस्ट होने वाले विंग मिरर्स, सभी तीनों लाइन की सीट्स के लिए एसी वेंट्स, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, ब्लूटूथ के साथ 2-DIN ऑडियो सिस्टम, यूएसबी, 2 फ्रंट स्पीकर्स और सेंटर कंसोल में कूल्ड स्टोरेज जैसे फीचर्स हैं. Triber RXT RXT वेरियंट की प्राइस 5.99 लाख रुपये है. RXL में मिलने वाले फीचर्स के अलावा रूफ रेल्स, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, पावर अजस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, सभी चारों दरवाजों में पावर विंडो, ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और नेविगेशन के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर्स, डे/नाइट इनसाइड रियर व्यू मिरर्स, दूसरी लाइन वाली सीट्स के लिए 12V चार्जिंग सॉकिट और कूल्ड ग्लव बॉक्स जैस फीचर्स हैं. Triber RXZ RXZ ट्राइबर का टॉप वेरियंट है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 6.49 लाख रुपये है. RXT में मिलने वाले फीचर्स के अलावा इस वेरियंट में 4 एयरबैग्स, रियर कैमरा, 14-इंच के अलॉय वील्ज, एलईडी डीआरएल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, 2 फ्रंट ट्विटर्स, रियर डिफॉगर व वाइपर और तीसरी लाइन की सीट्स के लिए 12V चार्जिंग सॉकिट जैसे फीचर्स हैं.