नई दिल्ली: साकेत कोर्ट ने बिहार पुलिस को दी अनंत सिंह की ट्रांजिट रिमांड,48 घंटे में बाढ़ कोर्ट में पेश करने का निर्देश

पटना:दिल्ली की साकेत कोर्ट ने बिहार पुलिस को मोकामा के बाहुबली एमएलए अनंत कुमार सिंह की ट्रांजिट रिमांड दे दी है.अनंत सिंह को 48 घंटे के अंदर यानी सोमवार को दो बजे बाढ़ कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया गया है.बिहार पुलिस की टीम अनंत को लेकर शनिवार की देर रात पटना पहुंच गयी है. लदमा स्थित अपने पैतृक घर से एके 47और हैंड ग्रेनेड व कारतूस बरामदगी मामले में फरार चल रहे मोकामा एमएलए अनंत सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. कोर्ट ने अनंत को तिहाड़ जेल भेज दिया गया था.अनंत को शनिवार को फिर से साकेत कोर्ट में पेशी के बाद बिहार पुलिस को ट्रांजिट रिमांड दी गई है.बिहार पुलिस ने अनंत सिंह की चार दिनों की रिमांड मांगी थी. साकेत कोर्ट ने अनंत सिंह को अगले 48 घंटे के अंदर बाढ़ कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है.ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद बिहार पुलिस अनंत सिंह को लेकर फ्लाइट से पटना पहुंची. अनंत सिंह ने कोर्ट से मांग किया कि मुझे दिल्ली पुलिस की कस्टडी में बिहार भेजा जाये.अनंत से कोर्ट से आग्हर किया कि वकील और अपने दो आदमी को साथ भेजने की इजाजत मिले.कोर्ट ने इन मांगों को खारिज कर दिया.अनंत सिंह ने कहा कि मैं बीमार हूं.इलाज की जरूरत है.इसपर कोर्ट ने कहा कि आपका मेडिकल चेकअप कराया गया है.अनंत सिंह ने अपनी दवा साथ ले जाने की इजाजत मांगी.इसपर कोर्ट ने कहा कि दवा आईओ को दे दीजिए. वह डॉक्टर से परामर्श लेकर आपको दवा खिलायेंगे. बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह और दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा पुलिस टीम के साथ अनंत सिंह को रिमांड पर लेने के लिए शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे ही दिल्ली पहुंच गये थे. अनंत सिंह ने तिहाड़ में नहीं खाया रात का खाना एमएलए अनंत सिंह ने तिहाड़ जेल में शुक्रवार की रात भोजन नहीं किया. जेल के अफसर एमएलए को खाना खाने के लिए कहते रहे लेकिन अनंत सिंह ने सिर्फ पानी की मांग की और लगातार वे पानी पीते रहे. उल्लेखनीय है कि 16 अगस्त को अनंत सिंह के लदमा स्थित घर से एके-47, हैंड ग्रेनेड व कारतूस बरामद होने के बाद उनपर बाढ़ थाने में यूएपी एक्ट,आर्म्स एक्ट व विस्फोटक अधिनियम के साथ ही आईपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ था.एमएलए अपनी गिरफ्तारी की आशंका देख 17 अगस्त को फरार हो गये.पुलिस जब पुलिस 17 अगस्त की रात एमएलए के पटना स्थित सरकारी आवास पर छापेमारी करने गई तो उनके फरारी का खुलासा हुआ. MP की सफारी से अनंत को ट्रांजिट रिमांड ने कोर्ट पहुंची ASP लिपि सिंह बाढ़ की एसएसपी लिपी सिंह शनिवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में पेशी के दौरान अनंत सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर लेने एमपी की स्टिकर लगी टाटा सफारी से पहुंची. एमपी की गाड़ी पर एएसपी को देख बवाल मच गया.आनन-फानन में ड्राइवर कोर्ट कैंपस से सफारी लेकर फिर लापता हो गया. एएसपी जिस सफारी से कोर्ट पहुंची थी वह जेडीयू के एमएलसी रणवीर नन्दन के नाम है. लिपि सिंह जेडीयू एमएलसी रणवीर नंदन के एमपी स्टिकर लगे वाहन से कोर्ट पहुंचीं.एमएलसी की गाड़ी पर राज्यसबा एमपी का स्टिकर कैसे लगा यह भी चर्चा का विषय है.लिपि सिंह किसी जेडीयू नेता की गाड़ी से कोर्ट क्यों गईं? कौन हैं लिपि सिंह बिहार कैडर की 2016 बैच कीआइपीएस लिपि सिंह जेडीयू केसीनीयर लीडर व सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीबी और राज्यसभा एमपी आरसीपी सिंह की बेटी हैं.आईपीएस बनने के बाद लिपि सिंह अपने कॅरियर के छोटे से अंतराल में ही विवादों से भी काफी घिरी रही हैं.वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने लिपि सिंह को बाढ़ एएसपी से हटाकर एटीएस में भेज दिया था.अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी कांग्रेस के टिकट पर मुंगेर से जदयू उम्मीदवार ललन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ी थीं.चुनाव में ललन सिंह ने नीलम देवी को हराया था.चुनाव के बाद लिपि सिंह एक बार फिर से बाढ़ एडिशनल एसपी के पद पर पदस्थापित कर दी गई.अब वह दुबारा एडिशनल एसपी का पदभार संभालने के अनंत सिंह पर कानूनी शिकंजा कसकर खासे चर्चा में है.आरोप है कि एमएलए अनंत सिंह के मामले में एएसपी लिपि अपने सीनीयर अफसरों से ज़्यादा अपने पिता,सीएम सेकरेटेरियट और उनके राजनीतिक सहयोगियों के इशारे पर काम करती हैं.