नई दिल्ली: RBI ने रीपो रेट में 0.35% की कटौती कर 5.40% किया, अब रिवर्स रीपो रेट 5.15%

नई दिल्ली: आरबीआई (रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया) ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति में फिर से रीपो रेट में कटौती की है. रीपो रेट 0.35% घटाकर 5.40% किया गया और रिवर्स रीपो रेट 5.15% कर दिया गया है.आरबीआइ नेतीन दिवसीय बैठक के बाद रीपो रेट में इतनी कटौती का फैसला लिया है. जीडीपी ग्रोथ रेट के अनुमान को 7% से घटाकर 6.9% कर दिया गया है. ह लगातार चौथी बार है, जब आरबीआई ने रीपो रेट घटाया है. रीपो रेट अब तक 5.75 पर्सेंट था, जो सितंबर 2010 के बाद इसका सबसे निचला स्तर था. आरबीआई इस साल पहले ही रीपो रेट में तीन बार में 0.75 पर्सेंट की कटौती कर चुका था.कटौती का ऐलान होने के बाद आज यह 5.40 पर्सेंट पर आ गया है. ऐसा होने से कर्ज सस्ता होने का रास्ता आसान हो गया है. लोन और सस्ता हो सकता है. रीपो रेट में कमी का सीधा असर लोन लेने वालों को होगा. बैंक कर्ज अब लोन पर इंचरेस्ट रेट घटा सकते हैं.। रीपो रेट में कटौती का मतलब है कि बैंकों का मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) भी घट जायेगा.