नई दिल्ली: वी सतीश बने BJP के संगठन महामंत्री, RSS में अपनी पुरानी भूमिका में लौटे रामलाल

नई दिल्ली: बीजेपी के संगठन महासचिव रामलाल 13 वर्षों बाद एक बार फिर आरएसएस में वापस लौट गये हैं. संघ में वह अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख की भूमिका निभाएंगे. बीजेपी में आने से पहले संघ में वह इसी भूमिका में रह चुके हैं. वी सतीश को रामलाल की जगह बीजेपी का संगठन महासचिव बनाया गया है. आरएसएस के पदाधिकारी को ही भाजपा में संगठन महासचिव के पद पर नियुक्त किया जाता रहा है. दोनों संगठनों के बीच बेहतर तालमेल बनाए रखने के लिए यह पद संघ के पदाधिकारी को दिया जाता है. रामलाल ने कहा था कि उनकी उम्र 65 वर्ष हो चुकी है, इसलिए इस पद पर किसी ऊर्जावान व्यक्ति को नियुक्त किया जाए. बताया जाता है कि इस संबंध में उन्होंने दो बार भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह को पत्र भी लिखा था और पार्टी पद के दायित्व से मुक्त करने का आग्रह किया था. उनकी वापसी का फैसला शनिवार को विजयवाड़ा में हुई संघ की प्रांत प्रचारक बैठक में लिया गया. संघ के प्रचार प्रभारी अरुण कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संघ के पूर्णकालिकों के स्थानांतरण की यह नियमित प्रक्रिया है.