नई दिल्ली: Arun Jaitley का निधन, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, शाह, राजनाथ, सोनिया, मनमोहन और राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: बीजेपी के सीनीयर लीडर एक्स फाइनेंस मिनिस्टर मंत्री अरुण जेटली (66) का शनिवार को निधन हो गया. जेटली ने एम्स में दिन के 12:07 बजे अंतिम सांस ली. वह नौ अगस्त से ही All India Institute of Medical Sciences के आइसीयू में एडमिट थे. उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी.जेटली को एम्स में पिछले कई दिनों से उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कई बड़े नेताओं ने पिछले दिनों एम्स जाकर उनके हेल्थ की जानकारी ली थी. बीजेपी नेता अरुण जेटली ने जम्मू-कश्मीर के दिग्गज कांग्रेसी नेता गिरधारी लाल डोगरा की बेटी से शादी की थी. अरुण जेटली के परिवार में पत्नी संगीता के अलावा उनके एक बेटा और एक बेटी है. बेटे का नाम रोहन और बेटी का नाम सोनाली जेटली है. दोनों ही पेशे से वकील है। जेटली दोनों बच्चों को मीडिया और राजनीति से दूर रखना पसंद करते थे. जेटली के बेटी सोनाली की शादी दिसंबर 2015 में वकील और कारोबारी जयेश बख्शी से हुई है. [caption id="attachment_37514" align="alignnone" width="545"] Arun Jaitley को श्रद्धांजलि देती सोनिया गांधी.[/caption] राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू,डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह, होम मिनिस्टर अरूण जेटली, एक्स पीएम मनमोहन सिंह, यूपीए चेयरमैन सोनिया गांधी, बीजेपी के सनीयर लीडर लाल कृष्ण आडवानी, राहुल गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, ओड़िसा के सीएम नवीन पटनायक समेत दर्जनों सेंट्ल मिनिस्टर, कई स्टेट के सीएम जेटली के घर पहुंच उन्हें श्रद्धांजलि दी. डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से भी श्रद्धांजलि दी. सेंट्रल मिनिस्टर निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, रविशंकर प्रसाद, जीतेंद्र सिंह, डा हर्षवर्द्धन ने जेटली के घर पहुंच श्रद्धांजलि दी. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेटली के निधन की खबर पाकर तत्काल डा हर्षवर्द्धन के साथ एमम्स पहुंचे. दोनों नेताओं के साथ बड़ी संख्या में बीजेपी के सीनीयर लीडर व र्क मंत्री एम्स पहुंच अपने प्रिय नेता को श्रद्धा-सुमन अर्पित किये. जेपी नड्डा ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 10 बजे अंतिम दर्शन के लिए उनका शव भाजपा मुख्यालय पर रखा जायेगा. दोपहर बाद निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. मैने के एक दोस्त खो दिया: पीएम पीएम मोदी ने अरुण जेटली के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि अरुण जेटली राजनीतिक दिग्गज थे.मैने एक दोस्त खो दिया है. वह एक मुखर नेता थे जिन्होंने भारत में स्थायी योगदान दिया. उनके निधन की सूचना से दुखी हूं. पीएम ने उनकी पत्नी संगीता और बेटे रोहन से बात कर संवेदना व्यक्त की. अरुण जेटली के परिवार ने कहा कि पीएम अपना विदेश दौरा रद ना करें. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि लंबी बीमारी से जूझने के बाद उनका निधन हो गया है. एक शानदार वकील, एक अनुभवी सांसद और एक प्रतिष्ठित मंत्री जिन्होंने राष्ट्र-निर्माण में बहुत योगदान दिया. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू भी अपनी यात्रा अधूरी छोड़ कर वापस दिल्ली आ गये. उन्होंने कहा कि उनकी मौत एक निश्चित तौर पर देश और मेरे लिए बड़ी क्षति है. मेरे पास इस दुख को व्यक्त करने के लिए कोई शब्द नहीं हैं. वे एक शक्तिशाली बुद्धिजीवी, एक योग्य प्रशासक थे.कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जेटली के निधन पर गहरा शोक जताया है. सोनिया गांधी ने कहा कि उन्होंने राजनीति में लंबा सफर तय किया जिसकी वजह से उन्हें हमेशा याद किया जायेगा.गृहमंत्री अमित शाह अपनी हैदराबाद की यात्रा को खत्म कर वापस दिल्ली लौट गये. अमित शाह ने दुख जताते हुए कहा कि यह मेरी लिए निजी क्षति है. मैंने ना सिर्फ पार्टी का एक नेता खोया है बल्कि मैंने अपने परिवार का सदस्य खो दिया है जो मेरे मार्गदर्शक रहे हैं. मई 2018 में हुआ था किडनी ट्रांसप्लांट अरुण जेटली लंबे समय से बीमार चल रहे थे. बीमारी की वजह से वे 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद मोदी कैबिनेट में शामिल नहीं हुए. जेटली का 14 मई 2018 को AIIMS में किडनी ट्रांसप्लांट का सफल ऑपरेशन हुआ था. ऑपरेशन के होने के बाद वह कुछ दिनों तक रेस्ट में थे. इस कारण पीयूष गोयल वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभालते रहे.जेटली का सितंबर 2014 में बैरिएट्रिक ऑपरेशन हो चुका था. लंबे समय से सुगर के कारण वजन बढ़ने की समस्या के निदान के लिए यह ऑपरेशन किया गया था. यह ऑपरेशन पहले मैक्स हॉस्पीटल में हुआ था। लेकिन, बाद में कुछ दिक्कतें आने के कारण उन्हें एम्स स्थानांतरित किया गया था. कुछ साल पहले उनके हृदय का भी ऑपरेशन हुआ था.