नई दिल्ली: BSNL में कॉस्ट कंट्रोल के लिए 80 हजार स्टाफ को वीआरएस देने की तैयारी

  • BSNL चेयरमैन ने कहा-सरकार की मंजूरी के बाद आकर्षक पैकेज देकर रिटायर किये जायेंगे स्टाफ
  • घाटे में चल रही BSNL रेवेन्यू जुटाने के लिए कई प्रयासों में जुटी
नई दिल्ली:BSNL के चेयरमैन प्रवीण कुमार पुरवार ने कहा है कि खर्च में कटौती के लिए आधे स्टाफ को वॉलंटरी रिटायरमेंट देने की तैयारी हैं.गर्वमेंट से मंजूरी मिलते ही 50 परसेंट स्टाफ को एक आकर्षक पैकेज देकर रिटायर कर दिया जायेगा. BSNL के चेयरमैन ने कहा कि हम VRS प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं.70 से 80 हजार कर्मचारियों को VRS देना चाहते हैं.इसे आकर्षक बनाया जायेगा ताकि उन्हें यह पंसद आये.इतने कर्मचारियों को रिटायर कर दिए जाने के बाद काम चालने के लिए आउटसोर्सिंग स्टाफ रखे जायेंगे.लोगों को मासिक कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर रखने का भी विकल्प होगा.BSNL में यदि 60 से 70 हजार भी VRS लेते हैं तो एक लाख कर्मचारी बचेंगे.दूसरी टेलिकॉम कंपनियों की तरह BSNL को भी वित्तीय दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.हमारी पहली प्राथमिकता रेवेन्यू है.ऑपरेशनल खर्च का प्रबंधन दूसरे नंबर पर है.कई ऐसे खर्च हैं जिन पर हम दोबारा विचार कर सकते हैं और कुछ पहल के जरिए इन्हें नियंत्रित कर सकते हैं.आउटसोर्सिंग में कमी लाई जा सकती है,हम इन-हाउस टैलंट का बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं.उन्होंने कहा कि ऊर्जा पर 2700 करोड़ रुपये का खर्च आता है,हम ऊर्जा खपत में 15 परसेंट कमी लाने का प्रयास करेंगे. चेयरमैन ने कहा कि लैंड ऐसेट से रेवेन्यू जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.BSNL की जमीन लीज और रेंट पर देकर इनकम की जा रही है.200 करोड़ रुपये के रेवन्यू की संभावना है.इसे आसानी से 1000 करोड़ रुपये तक बढ़ाया जा सकता है.यह एनुअल रेवन्यू है.BSNL चेयरमैन ने कहा कि बाजार डेटा बेस्ड हो चुका है.किसी भी टेलिकॉम कंपनी के लिए डेटा महत्वपूर्ण है.4G स्पेक्ट्रम की उपलब्धता नहीं होने से हमारी प्रतिद्वंद्विता पर असर पड़ रहा है.