नई दिल्ली: पुलिस ने ईद के दिन जगतपुरी इलाके नमाजियों पर कार चढ़ाने वाले युवक को गर्ल फ्रैंड के साथ दबोचा, चोरी की निकली होंडा सिटी कार

नई दिल्ली: पुलिस ने ईद के दिन जगतपुरी इलाके में नमाज के दौरान हाई स्पीड होंडा सिटी कार चलाकर नमाजिों को जख्मी करने वाले ने के आरोपित शाहरुख (25) को उसकी गर्ल फ्रैंड के साथ अरेस्ट कर लिया है. पुलिस होंडा सिटी कार आनंद विहार इलाके से बरामद कर ली है. पुलिस चोरी की इस कार के साथ एक स्कूटी भी बरामद की है. शाहरुख ने ही लगभग एक वीक पहले पहले मधु विहार इलाके से यह कार चुरायी थी. चोरी की इस कार खुरेजी खास स्थित जामा मस्जिद के बाहर बुधवार सुबह तीन नमाजियों को चोटें आयीं थी. घटना के बाद शाहरुख कार को आनंद विहार इलाके में छोड़कर फरार हो गया था. दिल्ली पुलिस का कहना है कि जगतपुरी स्थित खुरेजी इलाके में नमाजियों के बीच डैंजर तरीके से दौड़ने वाली होंडा सिटी कार चोरी की थी. रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जांच में पता चला है कि होंडा सिटी कार 30 मई को मधु विहार इलाके से चुरायी गयी थी. पुलिस में इस कार चोरी की रिपोर्ट दर्ज है.दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी एसीपी अनिल मित्तल का कहना है कि कार गत 30 मई को पूर्वी जि ले के मधु विहार एरिया से चोरी की गयी थी. आशंका है कि आरोपितों ने कार चोरी की होने के चलते ही पुलिस के देख फरार होने के लिए स्पीड से कार दौड़ाई होगी जिसमें कई लोगों के चपेट में आने की बात है. उल्लेखनीय है कि ईद की नमाज अदा करने के बाद बुधवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे लोग गले मिलकर एक-दूसरे को बधाई दे रहे थे. इस दौरान बेकाबू होंडा सिटी कार भीड़ के बीच आ गयी, ड्राइवर भीड़ देख कार गली में मोड़ दी और लोगों को टक्कर मारते हुए आगे निकल गया. इलाके में अफवाह फैला दी गई कि कार ने 17 लोगों को कुचल दिया है. नमाजी आक्रोशित हो गए और डीटीसी बस व अन्य वाहनों पर पथराव कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया और जगतपुरी पुलिस स्टेशन के बाहर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. मामले में शास्त्री नगर के आराम पार्क में रहने वाले जुबैर आलम (36) के बयान पर पुलिस ने आइपीसी की धारा 307 के तहत एफआइआर दर्ज किया गया है. आरोप है कि कार लोगों की जान लेने की नीयत से वहां आयी थी. कार में एक लड़का और दो लड़कियां सवार थीं. पुलिस के पास देर शाम तक पु फरीद खान सहित तीन घायल पहुंचे, जिनका मेडिकल करवाया गया. तीनों को मामूली चोट थी. Attachments area