नई दिल्ली: एग्जिट पोल से उत्साहित एनडीए लीडरों में डीनर में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया

नई दिल्ली: Lok Sabha Election 2019 के सभी फेज की वोटिंग पूरी होने के बाद एग्जिट पोल में एनडीए को शानदार बहुमत मिलने की संभावना से बीजेपी समेत गठक दलों के लीडर गदगद है. रिजल्ट से पूर्व मंगलवार की रात बीजेपी की ओर से Dinner का आयोजन किया गया. अशोका होटल में आयोजित डिनर में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी प्रसिडेंट अमित शाह, में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, तमिलनाडु के सीएम के पलानीसामी तथा LJP प्रमुख रामविलास पासवान, शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, शिरोमणि अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल समेत एनडीए में शामिल दलों के लीडर व सेंट्रल मिनिस्टर शामिल हुए. गठबंधन के तमाम नेताओं ने पीएम मोदी को माला पहनाकर शानदार स्वागत किया. NDA नेताओं ने उम्मीद जाहिर की है कि एग्जिट पोल्स की तरह ही 23 मई को मतगणना के बाद केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनेगी.डिनर से पहले बीजेपी ऑफिस में एनडीए की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पीएम का स्वागत किया. पीएम ने अपने मंत्रि परिषद के सदस्यों के लिए आयोजित ‘स्वागत एवं आभार मिलन समारोह’ में अपने लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की तुलना तीर्थयात्रा से की. उन्होंने कहा कि ऐसा लगा जैसे जनता देश के पुनर्जागरण और राष्ट्रीय उत्थान के अभियान में योगदान देने के लिए कृत संकल्पित थी. यह चुनाव केवल पार्टी ने नहीं बल्कि जनता ने भी लड़ा. पीएम ने कहा कि मैंने कई चुनाव देखे हैं लेकिन यह चुनाव राजनीति से परे है. इस चुनाव को जनता तमाम तरह की दीवारों को लांघ कर लड़ रही थी. मैंने कई विधानसभा चुनाव और पिछले लोकसभा चुनाव में प्रचार अभियान में हिस्सा लिया था. इस दौरान देशभर का दौरा भी किया पर इस बार का चुनाव प्रचार ऐसा लगा कि जैसे तीर्थयात्रा हो. उन्होंने राष्ट्र निर्माण के लिए NDA के एकजुट होकर काम करने पर जोर दिया. बैठक के बाद मिनिस्टर नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री ने मंत्रियों को पिछले पांच वर्षों में उनके कामकाज एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए एक टीम की तरह से काम करने के लिए आभार प्रकट किया. बैठक में मिनिस्टर राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, रामविलास पासवान, स्मृति इरानी, पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी, रविशंकर प्रसाद, राधामोहन सिंह, हरसिमरत कौर बादल और अनुप्रिया पटेल, निर्मला सीतारमण, मेनका गांधी, वीके सिंह, नीतिन गडकरी समेत अन्य ने शिरकत की.