नई दिल्ली: खुरेजी चौक पर कार ने नमाजियों को कुचला, बवाल,बसों में तोड़फोड़,पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली के खुरेजी चौक पर ईद की नमाज के दौरान सुबह ईद की नमाज़ के दौरान एक कार ने अचानक कई लोगों को कुचलकर घायल कर दिया. इससे गुस्साये लोगों ने जमकर हंगामा किया. बसों में तोड़फोड़ कर पुलिस के खिलाफ प्र्रदर्शन किया. हंगामे के बाद एरिया में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. आरोप है कि खुरेजी मस्जिद के पास बुधवार की सुबह ईद की नमाज पढ़ने के दौरान एक होंडा सिटी कार ने नमाजियों को टक्कर मार दी. बताया जता है कि इस हादसे में 16 से 17 लोग घायल हुए हैं. विरोध में समुदाय विशेष के लोगों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर बसों पर पथराव किया. पथराव में डीटीसी की तीन बसें बुरी क्षतिग्रस्त हो गयी है. इस घटना के कारण इलाके में तनाव बढ़ गया है, जिससे भारी संख्या में इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है.ईद का त्योहार मनाने में कोई व्यवधान न हो इसके लिए पुलिस अफसर समाज के प्रतिष्ठित लोगों से बातचीत कर मामले को सलटाये. घटना में समुचित कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. हंगामे के दौरान रोड जाम हो गयी. इस रोड से गुजर रहे वाहन फंस गये. काफी देर तक जाम लगा रहा.