नई दिल्ली: अब स्कूलों में बच्चों के गतिविधि की Mobile पर मिलेगी Online updates, CBSE ने App तैयार की

नई दिल्ली: CBSE स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की Onlone Updates की ओर अब पैरेंटस को मोबाइल पर मिलती रहेगी. CBSE ने इसके लिए शिक्षावाणी नामक से एप तैयर की है. इस एप से देशभर के शिक्षकों, अभिभावकों को मोबाइल पर छात्रों की गतिविधियों की Online updates मिलेगी. पहल बार ऐसा पहली बार होने जा रहा है. शिक्षा वाणी' Mobile app से अब बोर्ड की सभी गतिविधियां smart Phone पर उपलब्ध होंगी. इसमें बोर्ड की ओर से अब Audio clip के माध्यम से तमाम सूचना व जानकारी प्रदान की जायेगी. सीबीएसइ बोर्ड ने स्कूलों के प्रिंसिपल को निर्देश दिए हैं कि वे इस एप का उपयोग करें.इसके लिए प्रिंसिपल, टीचर्स, एग्जामिनर्स, रीजनल ऑफिसर्स आदि को अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर एंट्री करवानी होगी.Parents, Students और Public के लिए ऐसा नहीं हैं, उन्हें एप डाउनलोड करने के बाद केवल Parents एंड Students, Public का अलग से दिया ऑप्शन प्रेस करना होगा. यहां ऑडियो सुनी जा सकती है. सीबीएसई ने पहली बार Mobile app से मौखिक रूप से सभी तक जानकारी पहुंचाने का प्रयास किया है. लिखित सूचना ज्यादा उलझाने वाली होती हैं. इसका मकसद अभिभावकों को छात्रों की गतिविधियों से अपडेट रखना है. इसलिए इसमें Audio clip की सुविधा दी गयी है. आने वाले समय में इसी में वीडियो क्लिप भी अपलोड किये जायेंगे. इससे पहले सभी को सीबीएसई की वेबसाइट पर ही जाकर नोटिफिकेशन देखने पड़ते थे। एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध इस एप को किसी भी smart Phone पर Google Play Store में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है. इसे डाउनलोड करने के बाद मेंबर आसानी से अपने फोन पर ऑडियो और वीडियो फाइल सुन सकेंगे. बोर्ड ने परीक्षा के संचालन, उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन संबंधित पहला पोडकास्ट अपलोड किया हुआ है.