नई दिल्ली: वॉट्सऐप के इस शानदार ट्रिक्स में है नयी जानकारी

नई दिल्ली: वॉट्सऐप ने वर्ल्ड के अपने करोड़ों यूजर्स के लिए चैटिंग को आसान बनाते हुए लगातार नये फीचर्स ऐड कर रहा है. वॉट्सऐप मेसेजिंग प्लैटफॉर्म ऐप पर यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए लगातार अपडेट्स देता रहता है. यूजर्स वॉट्सऐप पर मिलने वाले सभी फीचर्स और चैटिंग से जुड़े ट्रिक्स के बारे में नहीं जान पाते हैं, ऐप पर काम के कई फीचर्स हैं, जिनके बारे में जानकारी लेकर इस्तेमाल करें.वॉट्सऐप में चैट के लिए शॉर्टकट्स बनाने तक वॉट्सऐप पर कई दमदार फीचर्स मौजूद हैं. सबसे क्लोज फ्रेंड आप वॉट्सऐप वकॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद सैकड़ों लोग वॉट्सऐप पर हैं लेकिन हमेशा किसी खास एक को आप सबसे ज्यादा चैटिंग करते हैं. वॉट्सऐप पर एक मिस्ट्री ट्रिक है, जिसकी मदद से पता लगाया जा सकता है कि कौन आपके सबसे क्लोज है, या फिर किसे आप सबसे ज्यादा मेसेज करते हैं. यह भी देखा जा सकता है कि किस दोस्त के साथ चैटिंग में सबसे ज्यादा डेटा खर्च हुआ. इसके लिए ऐप सेटिंग्स में डेटा ऐंड स्टोरेज यूजेस में जाकर स्टोरेज यूजेस सेलेक्ट करें. उन लोगों और ग्रुप्स की लिस्ट दिख जायेगा, जिनपर सबसे ज्यादा डेटा खर्च हुआ है. चैट के शॉर्टकट्स जिनके साथ ज्यादा चैटिंग करते हैं बार-बार वॉट्सऐप ओपन कर लिस्ट में उनका नाम खोजना पड़ता है. वॉट्सऐप में एक ऑप्शन शॉर्टकट्स का मिलता है, जिसकी मदद से आप होम स्क्रीन पर किसी दोस्त की चैट विंडो का शॉर्टकट बना सकते हैं. शॉर्टकट पर टैप करते ही चैट विंडो खुल जायेएगी और अलग से वॉट्सऐप नहीं ओपन करना होगा. इसके लिए चैट को सेलेक्ट और होल्ड करने के बाद 'Add Chat Shortcut' सेलेक्ट करें. ब्रॉडकास्ट मेसेज वॉट्सऐप का 'New Broadcast' फीचर एकसाथ काफी क्लोज लोगों को कोई प्राइवेट मेसेज भेजने का विकल्प देता है. इसके लिए अलग से कोई वॉट्सऐप ग्रुप नहीं बनाना पड़ता. ब्रॉडकास्ट ऑप्शन में जाकर क्लोज लोगों की एक लिस्ट बनायें और इसके बाद ग्रुप चैट जैसा विंडो ओपन होगा.यहां आप कोई इनवाइट या मेसेज भेज सकते हैं. लिस्ट में शामिल लोगों को वह मेसेज उनके चैटबॉक्स में ऐसे दिखेगा कि केवल उन्हें ही मेसेज किया गया है. इन कॉन्टैक्ट्स के रिप्लाइ भी केवल आप ही पढ़ सकेंगे और लिस्ट में शामिल बाकी लोगों को रिप्लाइ नहीं दिखेंगे. बुकमार्क करें मेसेज चैट में अचानक कोई जरूरी मेसेज दिखा और उसे सेव चाहते तो मेसेज बुकमार्क किया जा सकता है. जितने चाहें, उतने मेसेज बुकमार्क कर सकते हैं. इसके लिए मेसेज पर लॉन्ग टैप करने के बाद स्टार आइकन पर टैप करना होगा. मेसेज पर भी छोटा सा स्टार बना दिखने लगेगा. जब चाहें, ऐप के मेन्यू में Starred Messages पर टैप करके ऐसे बुकमार्क किये गये मैसेज को पढ़ सकते हैं. फ्रैंड को भेजें लोकेशन वॉट्सऐप पर मिलने वाले एक ऑप्शन की मदद से आप फ्रैंड को चैट में अपनी लोकेशन भेज सकते हैंर बता सकते हैं कि आप कहां हैं.अगर आप मूवमेंट कर रहे हैं तो लाइव लोकेशन भी भेज सकते हैं. इसके लिए चैट विंडो में अटैचमेंट्स आइकन पर टैप करके लोकेशन सेलेक्ट करना है. इसके बाद लोकेशन भेज सकते हैं. इसके अलावा लाइव लोकेशन सेलेक्ट करने पर टाइम भी चुनना होगा कि फ्रैंड कितनी देर तक आपकी लाइव लोकेशन देख सकता है.