नई दिल्ली: बिहार, बंगाल, यूपी, एमपी समेत छह राज्यों में नये गर्वनर, कई राज्यपाल बदले गये

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को कई नये नियुक्त किये हैं. कई राज्यों के गर्वनर का ट्रांसफर किया गया है. एमपी के गर्वनर आनंदीबेन पटेल को यूपी का गर्वनर बनाया गया है. जगदीप धनखड़ को पश्चिम बंगाल का गर्वनर बनाया गया है. रमेश बैस को त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया है. बिहार का राज्यपाल फागु चौहान को बनाया गया. बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन को मध्य प्रदेश ट्रांसफर कर दिया गया है. नगालैंड का राज्यपाल आर एन रवि को बनाया गया है. नये गर्वनर की नियुक्तियां उन तारीखों से प्रभावी होंगी जब वे अपने संबंधित कार्यालयों का प्रभार ग्रहण करते है. इसकी जानकारी राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर दी गई है. बिहार के नये गर्वनर फागू चौहान पूर्वी उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ जनपद के निवासी हैं. पागू चौहान समाजवादी रहे हैं और पहली बार दलित मजदूर किसान पार्टी से विधायक बने थे. अभी वहमऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट से विधायक हैं.श्री चौहान ने घोसी से वर्ष 2017 में बसपा उम्मीदवार को सात हजार वोट से हराकरजीत हासिल किया था. उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी और नागालैंड के राज्यपाल पद्मनाभ आचार्य का कार्यकाल खत्म हो रहा है. और पांच स्टेट के गर्वनर भी होंगे रिटायर अगले दो माह में पांच और स्टेट के गर्वनर भी रिटायर होंगे. महाराष्ट्र के गर्वनर विद्यासागर राव का कार्यकाल 29 अगस्त को, गोवा की गर्वनर मृदुला सिन्हा का कार्यकाल 30 अगस्त को, कर्नाटक के गर्वनर वजुभाई वाला का कार्यकाल 31 अगस्त को, राजस्थान के गर्वनर कल्याण सिंह का कार्यकाल तीन सितंबर को और केरल के गर्वनर पी. सदाशिवम का कार्यकाल चार सितंबर को समाप्त हो रहा है.