नई दिल्ली: NDA को राज्यसभा में 2020 में मिल सकता है बहुमत, BJP को 10 सीटों की होगी बढ़त

  • 2020 तक राज्यसभा में बीजेपी की अगुआई में एनडीए की कुल 107 सीटें हो जायेगी
  • बीजेपी की सीटें 73 से बढ़कर 83 हो जायेगी, ओवरऑल एनडीए की सात सीटें बढ़ेंगी
  • राज्यसभा में बहुमत के लिए 122 सीट जरूरी, तब भी एनडीए को 15 सीटों की जरुरत होगी
  • बीजेपी को राज्यसभा में टीआरएस, बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस जैसी पार्टियों का मिल सकता है साथ
नई दिल्ल: पीएम नरेंद्र मोदी की लीडरशीप वाली एनडीए गर्वमेंट अगले साल यानी 2020 में राज्यसभा में भी बहुमत हासिल कर सकती है. इसके लिए कुछ छोटी रीजनल पार्टियां एनडीए के साथ आ जाये. एक स्वतंत्र रिसर्च फर्म के प्रॉजेक्शन में यह अनुमान लगाया गया है. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के दौरान पड़ोसी देशों बांग्लादेश और पाकिस्तान से आने वाले गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता देने जैसे वादे किये हैं. ऐसे में विवादित मसलों से जुड़े विधेयकों को संसद से पास कराने के लिए दोनों ही सदनों में प्रभावशाली उपस्थिति अनिवार्य है.उच्च सदन में बहुमत मोदी सरकार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि उसके कई अहम विधेयक बहुमत के अभाव में अटके पड़े हैं. किसी भी विधेयक को पारित कराने के संसद के दोनों सदनों लोकसभा व राज्यसभा में बहुमत जरूरी है.यह अभी से 10 ज्यादा है. बीजेपी की अगुआई में एनडीए की कुल सीटें 107 सीटें हो जायेंगी. जो अभी से सात ज्यादा हैं. ऐसे में एनडीए 243 सदस्यीय राज्यसभा में अगले साल बहुमत से सिर्फ 15 सीटें दूर रहेगा. राज्यसभा के सबसे ज्यादा सदस्य राज्यों की विधानसभाओं के सदस्यों द्वारा चुने जाते हैं, जबकि 12 सदस्यों को केंद्र सरकार नामित करती है.सभी का कार्यकाल 6 साल को होता है और राज्यसभा के 2 तिहाई सदस्य हर दूसरे वर्ष रिटायर हो जाते हैं. अगले साल राज्यसभा में एनडीए सदस्यों की संख्या यूपी जैसे राज्यों से बढ़ेगी, जहां बीजेपी ने 2017 विधानसभा चुनावों में जबरदस्त जीत हासिल की थी. पीआरएस का प्रॉजेक्शन कहता है कि बहुमत के लिए 122 सीटों का आंकड़ा छूने के लिए एनडीए को पूर्वी और दक्षिण भारत के छोटे क्षेत्रीय दलों के समर्थन की जरुरत होगी. इनमें से कुछ प्रमुख पार्टियां अतीत में एनडीए का समर्थन कर चुकी हैं. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को 2020 तक राज्यसभा में 12 सीटों का नुकसान होने वाला है. कांग्रेस के सदस्यों की संख्या घटकर 38 रह जायेगी.