नई दिल्ली: लालू, रूडी की सेंट्रल सिक्युरिटी वापस ली गयी, अखिलेश की ब्लैक कैट सुरक्षा वापस, चिराग, साक्षी महाराज समेत कुछ नेताओं की कैटिगरी घटी

होम मिनिस्टरी ने वीआइपी सिक्युरिटी की रिव्यू की लालू, रूडी, सतीश मिश्रा, सुरेश राणा को नहीं मिलेगी सेंट्रल सिक्युरिटी LJP एमपी चिराग पासवान, एक्स एमपी पप्पू व साक्षी महाराज से भी सीआरपीएफ कवर हटा नई दिल्ली: होम मिनिस्टरी ने देश में कई वीआइपी लीडर समेत अन्य लोगों को मिली गवर्मेंट सिक्युरिटी की रिव्यू की है. मिनिस्टरी ने कई लीडरों की सिक्युरिटी ने कुछ की सेंट्रल सिक्युरिटी वापस लेने का आदेश जारी किया गया है. कईयों की कटेगरी घटा दी गयी है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, बीजेपी के सारण के एमपी राजीव प्रताप रूटी, यूपी के मिनिस्टर सुरेश राणा की सेंट्रल सिक्युरिटी वापस ले गयी है. बिहार के जमुई एलजेपी एमपी चिराग पासवान की सिक्युरिटी से सीआरपीएफ जवानों को वापस ले लिया गया है. चिराग की सिक्यूरिटी अब वाई कैटिगरी कर दी गयी है. झारखंड के एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी की सीआरपीएफ सिक्युरिटी हटा ली गयी है. बाबूलाल को अब सिर्फ झारखंड में Z सीआरपीएफ मोबाइल कवर मिलेगा. बीएसपी के राज्यसभा एमपी सतीश चंद्र मिश्रा का नाम भी सेंट्रल सिक्यॉरिटी लिस्ट से हटा लिया गया है. सतीश मिश्रा को अब उन्हें सिर्फ यूपी में Z कैटिगरी की सिक्यॉरिटी मिलेगी. पहले उन्हें दिल्ली पुलिस और यूपी में सीआरपीएफ सिक्यॉरिटी मिली हुई थी. यूपी के बीजेपी एमएलए संगीत सोम की सिक्युरिटी रिव्यू की गयी है. सोम को पहले यूपी और उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में सीआरपीएफ सिक्यॉरिटी मिला करती थी. अब उन्हें सिर्फ यूपी में Y कैटिगरी की सीआरपीएफ सिक्यॉरिटी मिलेगी. बिहार के एक्स एमपी राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव व यूपी से बीजेपी एमपी साक्षी महाराज से सीआरपीएफ कवर हटा लिया गया है. गोनों की सिक्यॉरिटी घटाकर Y कैटिगरी की कर दी गयी है. सेंट्रल सिक्युरिटी लिस्ट से हटे पंजाब केसरी के एडीटर ए. के. मिन्हा और आनंद बाजार पत्रिका के एडीटर अवीक सरकार का नाम भी सेंट्रल सिक्युरिटी लिस्ट से हटा लिया गया है. पंजाब केशरी के एडीटर को दिल्ली के सिवा पूरे देश में सीआरपीएफ कवर मिला हुआ था. अब उन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा दी जायेगी. बिहार के एक्स एमपी उदय सिंह व वीणा देवी के नाम भी सेंट्रल सिक्युरिटी से हटा लिया गया है. सीआरपीएफ के एक्स डीजी प्रकाश मिश्रा का सीआरपीएफ कवर हटाकर X कैटिगरी की सिक्यॉरिटी दी गयी है. यूपी के एक्स सीएम अखिलेश यादव को जेड प्लस सिक्युरिटी के तहत मिली ब्लैक कैट सिक्युरिटी वापस ली जायेगी. होम मिनिस्टरी ने सीआरपीएफ के सिक्युरिटी ले रहे वीआईपी लोगों की सिक्युरिटी की रिव्यू में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की एनएसजी कवर वापस लेने का फैसला किया था. अखिलेश के अलावा करीब दो दर्जन वीआईपी की सुरक्षा या तो वापस ली जायेगी या तो उनकी सुरक्षा में कटौती की जायेगी.