नई दिल्ली: कलराज मिश्र हिमाचल के गर्वनर बनाये गये, आचार्य देवव्रत को गुजरात भेजा गया

नई दिल्ली: बीजेपी के सीनीयर लीडर एक्स सेंट्रल मिनिस्टर कलराज मिश्र को हिमाचल प्रदेश का गर्वनर बनाया गया है. आचार्य देवव्रत को गुजरात को गर्वनर बनाया गया है. अटल बिहारी वाजपेयी और पीएम नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे कलराज को आचार्य देवव्रत की जगह हिमाचल का राज्यपाल बनाया गया है. देवव्रत को गुजरात का राज्यपाल बनाया गया है कलराज को राज्यपाल बनाने की चर्चा काफी समय से चल रही थी. कलराज नरेंद्र मोदी सरकार के 2014 से 19 के पहले कार्यकाल में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया था.उन्होंने 75 वर्ष की उम्र पार करने पर 2017 में ही पद मंत्री पद छोड़ दिया था. उन्होंने संसद में यूपी के देवरिया लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया था. मिश्र ने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था. आचार्य देवव्रत अब गुजरात के राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली की जगह लेंगे. कोहली 16 जुलाई, 2014 को गुजरात के राज्यपाल बनाए गए थे जबकि आचार्य देवव्रत 12 अगस्त, 2015 से हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल का पद संभाल रहे थे.