नई दिल्ली: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस महासचिव व मिलिंद देवड़ा ने मुंबई कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दिया

यूथ कांग्रेस के नेशनल प्रसिडेंट केशव चंद यादव का भी इस्तीफा नई दिल्ली: ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने भी कांग्रेस के राष्‍ट्रीय महासचिव पद से इस्‍तीफा दे दिया है. सिंधिया ने इस संबंध में ट्वीट भी किया है.मिलिंद देवड़ा ने मुंबई कांग्रेस अध्‍यक्ष के पद से इस्‍तीफा दे दिया है. इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष केशव चंद यादव ने भी त्यागपत्र  दे दिया है. Mumbai Congress President Milind Deora tenders his resignation from his post. He has also proposed a three member panel to lead Mumbai Congress for the upcoming Maharashtra Assembly elections. (file pic) pic.twitter.com/aPmfaF1LCt देवड़ा ने  आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए मुंबई कांग्रेस का नेतृत्व करने के लिए तीन सदस्यीय पैनल का भी प्रस्ताव दिया है.इस्तीफा देने के बाद मिलिंद ने कहा कि वह पार्टी को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भूमिका निभाने की आशा करते हैं.उन्होंने कहा, 'मैं मुंबई कांग्रेस को दिशा-निर्देश देना और एकजुट करना जारी रखूंगा.' देवड़ा के कार्यालय ने रविवार को एक बयान जारी किया और कहा कि बीजेपी-शिवसेना का मुकाबला करना और वंचित बहुजन आघाडी(प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाला समूह) के प्रभाव को अस्वीकार करना एक चुनौती है. उन्होंने 26 जून को नई दिल्ली में पार्टी लीडर राहुल गांधी से मुलाकात के बाद यह पद फौरन छोड़ने की इच्छा जताई थी. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, 'जनादेश को स्वीकार करते हुए और जिम्मेदारी लेते हुए मैंने ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) के महासचिव पद से अपना इस्तीफा राहुल गांधी को सौंप दिया है. मुझ पर यकीन कर यह जिम्मेदारी देने और पार्टी की सेवा करने का अवसर देने हेतु मैं उनको (राहुल गांधी) धन्यवाद देता हूं.' ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 8-10 दिन पहले भेजा था. उन्होंने कहा, 'मैंने आज इस्तीफा नहीं दिया है.'
— ANI (@ANI) July 7, 2019 इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष केशव चंद यादव के भी इस्‍तीफा दे दिया है. केशव चंद यादव ने हार कि जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी को एक चिट्ठी लिखी है. उन्होंने कहा है कि मैं 2019 लोकसभा चुनावी में पार्टी की हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और अपने वर्तमान पद से इस्तीफा दे देता हूं. Indian Youth Congress President Keshav Chand Yadav resigns from his post. In a letter addressed to Rahul Gandhi, he stated,"I do hereby take the full responsibility of the 2019 electoral defeat and tender my resignation from my current post." pic.twitter.com/aH2znlK56l — ANI (@ANI) July 6, 2019
उन्होंने राहुल गांधी को भेजे पत्र में लिखा कि मैं भारत के विकास और कल्याण के लिए आपसे प्रेरित होकर राजनीति में शामिल हुआ था. आइवाइसी (इंडियन यूथ कांग्रेस) में आपके क्रांतिकारी कदम के कारण ही मेरे जैसा एक आम आदमी राजनीति में जगह बना सका. आप अच्छी तरह से जानते हैं कि मैंने एक सामाजिक कार्यकर्ता से लेकर पार्टी स्तर के कार्यकर्ता और वर्तमान में इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में काम किया.यूपी के देवरिया जिले के रहने वाले केशव चंद यादव को पिछले साल मई में यूथ कांग्रेस का चीफ बनाया गया था. वह युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रह चुके है. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के प्रभारी भी थे.उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से कांग्रेस पार्टी में लगातार इस्तीफों का दौर जारी है. हाल ही में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.