नई दिल्ली: IRCTCकरा रहा है 47 हजार रुपये पार्टनर संग लद्दाख की सैर, 6 रातें और 7 दिनका टूर

नई दिल्ली: इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) लद्दाख की यात्रा करने वाले पैसेंजर्स के लिए खास पैकेज लेकर आया है. आइआरसीटीसी  गर्मियों में लाये  इस पैकेज के तहत  छह रात और 7 दिन लद्दाख की वादियों में रहने का अवसर मिल रहा है.आइआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज के बारे में  अपनी टूरिज्म माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर जानकारी दी है. टूर की शुरुआत दिल्ली से होगी, इस ट्रिप के दौरान आप गोएअर फ्लाइट में इकॉनमी क्लास से टूर करेंगे. इस पैकेज का सबसे बड़ा आकर्षण है इस पर खर्च आने वाला पैकेज. ट्रिप पर अगर आप अपने पार्टनर के साथ जाना चाहते हैं तो आपको 47 हजार 640 रुपए खर्च करने होंगे. Explore the most enchanting land in India famous for its breathtaking landscapes, little hamlets, captivating lakes… https://t.co/RsNmNpwfo4 — IRCTC (@IRCTCofficial) टूर की शुरुआत मई और जून के महीने में कई अलग-अलग तारीखों पर होगी. आप अपनी सुविधा के हिसाब से ट्रिप प्लान करने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर टूर संबंधी जानकारी ले सकते हैं. लद्दाख के इस टूर का नाम 'Discover Ladakh Ex. Delhi'है। मई के महीने में इस टूर की शुरुआत 11, 16 और 29 मई को होगी. पैसेंजर्स  जून के महीने में भी चार अलग-अलग तारीखों पर इस टूर पर जायेंगे. लद्दाख टूर पैकेज की डिटेल्स टूर पर अकेले जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 57 हजार 500 रुपये पेमेंट करने होंगे. इस टूर पैकेज में हवाई टिकट (दिल्ली-लेह-दिल्ली दौर यात्रा), होटल के कमरे में आवास, प्रवेश / स्मारक शुल्क, यात्रा कार्यक्रम के दौरान होटल से डेस्टिनेशन तक जाना, नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना शामिल हैं. पैसेंजर्स के लिए इस पैकेज में इंसोरेंस भी शामिल किया गया है.व्यक्तिगत जरूरत की वस्तुएं जैसे कि कपड़े धोने का साबुन या खर्च, गो एयर में फ्लाइट के दौरान भोजन, किसी भी प्रकार की कमरे की सेवाएं या पैकेज से अलग अतिरिक्त टूरिस्ट प्लेस पर घूमना पैकेज का हिस्सा नहीं हैं.