नई दिल्ली: Hyundai की Kona इलेक्ट्रिक एसयूवी इंडिया में आज होगी लॉन्च, फुल चार्ज पर 452 किमी चलेगी

नई दिल्ली: Hyundai (ह्यूंदै ) इंडिया में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Kona ला रही है. Hyundai की इंलेक्ट्रिक एसयूवी Kona इंडिया में 9 जुलाई मंगलवार खओ लॉन्च होगी.कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले Hyundai Kona के कुछ डीटेल शेयर किये हैं. कंपनी की ओर से कहा गया है कि इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai Kona एक बार फुल चार्ज करने पर 452 किलोमीटर की Distance travel करेगी. यह रेंज ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च असोसिएशन ऑफ इंडिया) से प्रमाणित है. अभी आने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिहाज से 452 की रेंज काफी अच्छी है. इलेक्ट्रिक ह्यूंदै कोना दो वर्जन में आती है, जिनमें 39.2 kWh और 64 kWh बैटरी पैक शामिल हैं. इंडिया में 39.2 kWh वाला वर्जन आयेगा.39.2 kWh बैटरी पैक वाला इलेक्ट्रिक मोटर 131 bhp का पावर और 395 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. मैक्सिम ग्लोबल रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एक बार फुल चार्ज पर 39.2 kWh बैटरी पैक की रेंज 312 किलोमीटर और 64 kWh वाला बैटरी पैक की रेंज लगभग 500 किलोमीटर है. ह्यूंदै इंडिया ने कहा है कि इंडिया में आने वाली कोना इलेक्ट्रिक की रेंज 452 किलोमीटर है. Do you know #KONAElectric offers the longest driving range of 452 kms (ARAI certified range) in a single charge. Ex… https://t.co/UzKVMTl6Ds — Hyundai India (@HyundaiIndia) 1562561997000 मोबाइल की तरह चार्ज होगी यह इलेक्ट्रिक कार Hyundai Kona Electric कार में फास्ट चार्जिंग ऑप्शन भी मिलेगा. कंपनी ने ऑफिशल साइट पर इसकी जानकारी दी है. Hyundai का दावा है कि कोना इलेक्ट्रिक को मोबाइल की तरह तेजी से चार्ज किया जा सकेगा. प्राइस Hyundai पहले ही इसकी पुष्टि कर चुकी है कि वह कोना इलेक्ट्रिक का निर्माण इंडिया में अपने चेन्नै प्लांट में लोकल लेवल पर करेगी. इसकी कीमत बहुत ज्यादा न हो, इसलिए कंपनी इसे इंडिया में बना रही है. कोना इलेक्ट्रिक की कीमत 20 से 25 लाख रुपये के बीच हो सकता है.