नई दिल्ली: ब्रेजा और क्रेटा को पछाड़ नंबर-1 बनी Hyundai Venue,शानदार रिस्पॉन्स

नई दिल्ली: इंडिया में Hyundai Venue को कस्टमरों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. अगस्त माह में 9,342 Hyundai Venue बिकी है. Hyundai Venue लगातार दूसरे महीने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली UV (यूटिलिटी वीइकल) रही है. जुलाई में 9,585 Hyundai Venue बिकी थी. मई में लॉन्च हुई इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ने बिक्री के मामले में Maruti Brezza और Maruti Ertiga जैसी पॉप्युलर गाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. अगस्त में मारुति की दोनों यूटिलिटी वीइकल, यानी ब्रेजा और अर्टिगा की बिक्री क्रमश: 7,109 यूनिट और 8,391 यूनिट रही. ब्रेजा की बिक्री जुलाई 2019 के मुकाबले अगस्त में बढ़ी है. जुलाई में 5,302 ब्रेजा बिकी थी. चालू वित्त वर्ष में Hyundai Venue कुल बिक्री 36,005 यूनिट है. नई एसयूवी सेल्टॉस ने अगस्त में इंडियन मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाले यूटिलिटी वीइकल्स की लिस्ट में टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है. अगस्त में 6,236 सेल्टॉस एसयूवी बिकी हैं.चालू वित्त वर्ष में सेल्टॉस की कुल बिक्री 8,549 यूनिट है. सेल्टॉस एसयूवी ने ह्यूंदै की पॉप्युलर एसयूवी क्रेटा को पीछे छोड़ दिया है. सबसे ज्यादा बिकने वाले यूटिलिटी वीइकल्स में क्रेटा पांचवें नंबर है. अगस्त में 6,001 यूनिट क्रेटा बिकी हैं.मारुति की विटारा ब्रेजा अगस्त 2018 में 13,271 यूनिट बिक्री के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली UV थी. 10,394 यूनिट बिक्री के साथ क्रेटा दूसरे नंबर पर थी. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, महिंद्रा बोलेरो और टाटा नेक्सॉन क्रमश: तीसरे, चौथे और पांवचें नंबर पर थीं. इनोवा छठे नंबर पर इस साल अगस्त के टॉप 10 यूटिलिटी वीइकल्स में इनोवो क्रिस्टा छठे नंबर पर आ गयी है. अगस्त 2019 में 4,796 इनोवा क्रिस्ट बिकी हैं.3327 यूनिट बिक्री के साथ बोलेरो सातवें, 2882 यूनिट के साथ फॉर्ड इकोस्पोर्ट आठवें, 2862 यूनिट के साथ स्कॉर्पियो नौवें और 2532 यूनिट बिक्री के साथ महिंद्रा XUV300 दसवें नंबर पर रही.ऑटो इंडस्ट्री इन दिनों सुस्ती झेल रही है. ऑटो इंडस्ट्री की बिक्री में . लगातार 10वें महीनें देश की गिरावट आई है. बावजूद ह्यूंदै वेन्यू, किआ सेल्टॉस और एमजी हेक्टर जैसी नई एसयूवी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. अगस्त 2019 में 2,018 हेक्टर एसयूवी बिकी हैं. अभी तक इसकी कुल बिक्री 4,316 यूनिट रही है.