नई दिल्ली: इंडिया में लॉन्च हुई Hyundai Kona Electric SUV, 25.30 लाख प्राइस

नई दिल्ली: Hyundai (ह्यूंदै) मोटर्स ने इंडियन मार्केट में मंगलवार को Hyundai Kona Electric SUV लॉन्च कर दी है. Hyundai Kona की प्राइस 25.30 लाख रुपये है. Hyundai की इंडिया में Hyundai Kona Electric पहली इलेक्ट्रिक कार है. एक बार फुल चार्ज करने पर Hyundai Kona 452 किलोमीटर तक चलेगी. यह अभी आने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिहाज से काफी अच्छी रेंज है. इंडियन मार्केट में यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिर्फ एक वेरियंट में लॉन्च गई है. Hyundai Kona शानदार फीचर्स से लैस है. Hyundai Kona इलेक्ट्रिक का लुक कोना के पेट्रोल-डीजल इंजन वाले मॉडल की तरह ही है. कोना के इलेक्ट्रिक वर्जन में यूनीक 17-इंच अलॉय वील्ज, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, एलईडी टेललाइट्स, प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग और रूफ रेल्स है. इंडियन मार्केट में यह इलेक्टिक एसयूवी 4 सॉलिड कलर ऑप्शन (वाइट, सिल्वर, ब्लू और ब्लैक) में मौजूद होगी. एक ड्यूल टोन कलर ऑप्शन (वाइट के साथ ब्लैक रूप) भी दिया गया है. इस कल के लिए 20 हजार रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे. इंटीरियर और फीचर्स Hyundai Kona Electric SUV का इंटीरियर ब्लैक कलर में है. इसमें 10-वे पावर अजस्टबेल ड्राइवर सीट, फ्रंट वेंटिलेटेड और हीटेड सीट्स, लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील, वायरलेस फोन चार्जर और ऐंड्रॉयड ऑटो व ऐपल कारप्ले के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गये हैं. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में इलेक्ट्रिक सनरूफ, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट की और पुश बटन स्टार्ट जैसे अन्य फीचर्स भी हैं. पावर कोना इलेक्ट्रिक में 39.2 kWh बैटरी पैक दिया गया है. इस बैटरी पैक के साथ दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 136 hp का पावर और 395 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 4 ड्राइविंग मोड- इको, इको प्लस, कम्फर्ट और स्पोर्ट है. कंपनी का दावा है कि 9.7 सेकंड्स में यह 0 से 100 किलोमीटर पर आवर की स्पीड पकड़ सकती है. एक फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 452 किलोमीटर तक चलेगी. चार्जिंग टाइम कोना इलेक्ट्रिक को एसी लेवल 2 चार्जर से 6 घंटे 10 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है. डीसी फास्ट चार्जर से यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिर्फ 57 मिनट में 80 पर्सेंट चार्ज हो जायेगी. सेफ्टी Hyundai Kona Electric एसयूवी को दमदार सेफ्टी फीचर्स के साथ मार्केट में लाया गया है. इसमें 6-एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, गाइड लाइन्स के साथ रियर कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स हैं. उपलब्धता और वॉरंटी Hyundai Kona Electric एसयूवी देश के 11 शहरों में कंपनी की 15 डीलरशिप पर उपलब्ध होगी. इसकी बैटरी पर 8 साल/1,60,000 किलोमीटर की वॉरंटी मिलेगी। वहीं, एसयूवी पर 3 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की वॉरंटी दी गयी है.