नई दिल्ली: होम मिनिस्टरी ने आतंकी फंडिंग रोकने के लिए टेरर मॉनिटरिंग ग्रुप बनाया

नई दिल्ली: सेंट्रल गर्वमेंट में जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ बड़ी एक्शन लेने की तैयारी में है. आतंकी संगठनों को सहयोग करने व आर्थिक मदद करने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी है. होम मिनिस्टीर ने हाल ही में एक नए टेरर मॉनिटरिंग ग्रुप (टीएमजी) का गठन किया है. जम्मू-कश्मीर सीआईडी के अडिशनल डीजीपी को टीएमजी का चेयरमैन बनाया गया है. सूत्रों का कहना है कि टीएमजी में इंटेलिजेंस ब्यूरो, नैशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन, सेंट्र्रल बॉर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स ऐंड कस्टम्स, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ डायरेक्ट टैक्स, प्रवर्तन निदेशालय के सदस्य भी प्रतिनिधि के तौर पर रहेंगे. टीएमजी को घाटी में सक्रिय भूमिका निभाने को कहा गया है. टीएमजी को बाकी एजेंसियों की तरफ से हुई कार्रवाई की जानकारी भी दी जायेगी. बताया जा रहा है कि टीएमजी की कार्रवाई से घाटी में आतंकियों की वित्तीय मदद करने वालों को बड़ा झटका लग सकता है.