नई दिल्ली: ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कर्नाटक के कांग्रेस लीडर डीके शिवकुमार को अरेस्ट किया

नई दिल्ली: सीनीयर लीडर एक्स मिनिस्टर डीके शिवकुमार को मंगलवार की शाम अरेस्ट कर लिया है. शिव कुमार को मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरेस्ट किया गया है. शिवकुमार पूछताछ के लिए तीसरी बार सोमवार को ईडी के सामने पेश हुए थे.ईडी पिछले चार दिन से शिवकुमार से पूछताछ कर रही थी.कांग्रेस ने शिवकुमार की गिरफ्तारी की निंदा की है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बदले की राजनीति के तहत कार्रवाई कर रही है. डीके समर्थक ईडी ऑफिस के बाहर नारेबाजी कर रहे थे. कर्नाटक एमएलए शिवकुमार 30 अगस्त को पहली बार ईडी के सामने पेश हुए थे. कर्नाटक हाई कोर्ट ने गुरुवार को ईडी के समन को चुनौती देने वाली शिवकुमार की याचिका खारिज कर दी थी.इसके बाद शिव कुमार को ईडी के सामने पेश होना पड़ा था. शिवकुमार ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया था और कहा था कि 2017 में गुजरात की राज्यसभा सीटों पर चुनाव के दौरान विधायकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाने के कारण राजनीतिक प्रतिशोध के तहत उनपर कार्रवाई की जा रही है. ईडी अफसरों ने शिवकुमार की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि बुधवार को शिवकुमार को कोर्ट में पेश किया जायेगा. ईडी शिवकुमार के कस्टडी की मांग करेगी. ईडी ने पिछले साल सितंबर में शिवकुमार तथा नई दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन के एक कर्मी हनुमंथैया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का एक मामला दर्ज किया था. इनकम टैक्स द्वारा शिवकुमार के खिलाफ पिछले साल दाखिल एक आरोपपत्र के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है.बेंगलुरु की विशेष अदालत में दाखिल इस आरोप पत्र में शिवकुमार पर हवाला के जरिये करोड़ों रुपये का लेनदेन करने का आरोप लगाया गया है. डीके शिवकुमार डीके शिवकुमार हजारों करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं और कैंग्रेस की एिलेक्शन मैनेजमेंट के चाणक्य' हैं. वह पार्टी को हर संकट से उबारने का माद्दा रखने, फंड जुटाने के साथ-साथ सभाओं में भीड़ जुटाने का काम करते रहे हैं.