नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश में लिपो में 12 हजार फीट उंचाई पर दिखा आइएफ के AN-32 विमान का मलबा

नई दिल्ली:इंडियन एयर फोर्स का आठ दिनों से Missing AN-32 विमान का मलबा अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी सियांग जिले में मंगलवार को दिखाई दिया है. इंडियन एयरफोर्स ने इसकी पुष्टी करते हुए कहा है कि विमान का मलबा MI-17 हेलिकॉप्टर से 12,000 फुट की ऊंचाई पर देखा गया है.विमान पर सवार और चालक दल के सदस्यों के बारे में अब भी जानकारी जुटाया जाना बाकी है. इंडियन एयर फोर्स  बुधवार सुबह ही अपने गरुड़ कमांडों और सैनिकों को मलबे वाले स्थान पर उतारकर सर्च ऑपरेशन चलायेगी. मंगलवार शाम मलबा दिखाई देने के बाद ही सेना ने मलबे वाले स्थान पर चीता और एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर को उतारने का प्रयास किया था, लेकिन घने पहाडी जंगल होने के चलते हेलिकॉप्टर को वहां नहीं उतारा जा सका.देर शाम तक वायुसेना ने  एक जगह को चिन्हित कर लिया है, जहां बुधवार तड़के हेलिकॉप्टर उतारकर सर्च ऑपरेशन चलाया जायेगा. पिछले तीन जून से  इंडियन एयरफोर्स का  AN-32 विमान लापता है. जोरहाट एयरमार्ग से उड़ान भरने के यह विमान बाद लापता हो गया था. विमान में 13 लोग सवार थे.यह एयरबेस चीन सीमा के पास स्थित है इंडियन एयर फोर्स का कहना है कि Mi-17 हेलीकॉप्टर द्वारा 12000 फीट की अनुमानित ऊंचाई पर नॉर्थ ऑफ लिपो में मलवा देखा गया. इस विमान की पिछले एक हफ्ते से खोज लगातार जारी थी. खराब मौसम की वजह से इस अभियान को कई बार रोकना पड़ा. लापता AN 32 विमान का पता लगाने के लिए खोजी अभियान में दो MI-17 हेलीकॉप्टर के साथ ही C-130J और AN 32 विमान शामिल थे. अभियान में वायुसेना के साथ-साथ थल सेना ,नौसेना के सर्विलांस एयरक्राफ्ट और इसरो के सैटेलाइट भी शामिल थे.इस विमान ने तीन जून को दोपहर 12.25 बजे असम के जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरी थी. दोपहर एक बजे के बाद से इस विमान से संपर्क टूट गया. वायुसेना ने इस विमान को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया. अभियान के लिए सुखोई 30 एयरक्राफ्ट और सी-130 स्पेशल ऑपरेशन एयरक्राफ्ट को लॉन्च किया गया. काफी देर तक जानकारी न मिलने पर सर्च अभियान में थल सेना भी भी जुट गयी.