नई दिल्ली: CBSE 12 वीं में डीपीएस गाजियाबाद की हंसिका और एसजी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर करिश्मा ज्वाइंट टॉपर

टॉपर हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा. टॉपर दोनों को 500 में आये 499 नंबर सेकेंड टॉपर भी तीन लड़किया ज्वाइंट हुई लड़कों के मुकाबले ज्यादा लड़कियां पास हुई टॉप तीन की पोजिशनों पर भी लड़कियों का कब्जा नई दिल्ली: सीबीएसई ने 12वीं क्लास का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिये. 12 वीं में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. टॉपर्स में दोनों लड़कियां हैं. नंबर दो पर भी ज्वाइंट रुप से तीनों टॉपर लड़कियां हैं.लड़कों की तुलना में 9 परसेंट ज्यादा लड़कियां 12 वीं में पास हुई हैं. 12 वी की एग्जाम देने वाले में कुल 83.4 सफल छात्रों में पास हुए लड़कों का पर्सेंटेज 79.4 व लड़कियों का 88.70 है. दो ज्वाइंट टॉपर हंसिका शुक्ला, डीपीएस गाजियाबाद, मेरठ रोड, नंबरः 500 में से 499 नंबर करिश्मा अरोड़ा, एसजी पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर, 500 में से 499 नंबर हंसिका शुक्ला को पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, साइकोलॉजी और वोकल म्यूजिक में 100 में से 100 और इंग्लिश में 100 में से 99 नंबर मिले. उन्होंने मीडिया को बताया कि मां चाहती थी कि मैं पॉलिटिकल साइंस की कोचिंग करूं, लेकिन मैंने घर पर रहकर पढ़ायी की. मैं आगे साइकोलॉजी में पढ़ाई करना चाहती हूं. इंडियन फॉरेन सर्विस में जाना चाहती हूं हंसिका की पहली पसंद दिल्ली यूनिवर्सिटी रहेगी. सेकेंड में तीन ज्वाइंट टॉपर ऋषिकेष की गौरंगी चावला, रायबरेली की ऐश्वर्या और हरियाणा की भव्या जिंदल.। तीनों के 498 नंबर आये हैं. थर्ड नंबर थर्ड नंबर पर 18 ज्वाइंट टॉपर हैं जिसमें 11 लड़कियां हैं. रीजन के मामले में त्रिवेंद्रम 98.2 परसेंट रिजल्ट के साथ टॉप पर है. 92.3 परसेंट पास परसेंटेज के साथ चेन्नै दूसरे नंबर पर है और 91.78 परसेंटके साथ दिल्ली तीसरे नंबर पर पर है. ऐसे देखें रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं। होमपेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज ओपन होगा। नए पेज पर अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें। इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा