नई दिल्ली: धोनी ने पत्नी-बेटी के साथ इंग्लैंड में मनाया 38वां बर्थडे

नई दिल्ली: टीम इंडिया के एक्स कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी रविवार 7 जुलाई को 38 साल के हो गये. धोनी ने पत्नी साक्षी, बेटी जीवा और दोस्तों के साथ अपना 38 वां जन्मदिन इंग्लैंड में मनाया.धोनी की पत्नी साक्षी ने सोशल मीडिया पर जन्मदिन के जश्न के फोटो और वीडियो शेयर किये हैं.धोनी की बेटी जीवा के अकाउंट से एक विडियो शेयर किया गया जिसमें धोनी और जीवा साथ में डांस कर रहे हैं. धोनी के चेहरे पर केक भी लगा है. लोगों ने इस विडियो को हाथों-हाथ लिया और यह सोशल मीडिय पर वायरल हो गया. दरअसल धोनी अकसर बेटी जीवा का विडियो इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर किया करते हैं. लोगों को ये विडियो काफी पसंद आते हैं. धोनी के जन्मदिन के मौके पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के साथ विरेंदर सहवाग, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण, रविचंद्र अश्विन और प्रज्ञान ओझा के साथ आईसीसी ने भी बधाई दी. आईसीसी ने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर विडियो पोस्ट करके उनकी सराहना की. धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को झारखंड (एकीकृत बिहार) के रांची में हुआ था. धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 जिताया. धौनीने भारत को 2015 में आईसीसी चैंम्पियंस ट्रॉफी दिलाई. वह दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी के तीनों खिताबों पर अपना कब्जा जमाया. धोनी सबसे अच्छे कप्तान:सचिन सचिन ने धोनी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, 'अपने 22 सालों के क्रिकेट करियर में जितने भी कप्तानों के अंडर में खेला, उनमें से महेंद्र सिंह धोनी सबसे बेहतर हैं. वह बेहद शार्प हैं और हमेशा अलर्ट रहते हैं. धोनी हमेशा शांत रहते हैं और कभी फ्रस्ट्रेट नहीं होते. ऐसे कई मानवीय गुण उनके भीतर हैं, जो उन्हें अच्छा कप्तान बनाते हैं. वह शानदार कैप्टन थे.'
7 continents in the World 7 days in a week 7 colours in a rainbow 7 basic musical notes 7 chakras in a human being 7 pheras in a marriage 7 wonders of the world 7 th day of 7th month- Birthday of a wonder of the cricketing world #HappyBirthdayDhoni . May God Bless You! pic.twitter.com/3Xq8ZUWx8p — Virender Sehwag (@virendersehwag) July 7, 2019
200 वनडे में धोनी नेकप्तानी की टीम इंडिया के लिए धोनी ने टीम इंडिया के लिए अब तक सबसे ज्यादा 200 वनडे में कप्तानी की. इसमें 110 में इंडिया को जीत मिली. धोनी दुनिया के तीसरे ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी की है. माही ने 90 टेस्ट, 349 वनडे और 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। 2015 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
Wishing @msdhoni all the very best in life. Luck , Love and Success #HappyBirthdayDhoni pic.twitter.com/3RrlbgtJJB — VVS Laxman (@VVSLaxman281) July 7, 2019 Happy Birthday Mahi Bhai ! #InspirationToAll pic.twitter.com/C85KY72PtW — Vijay Shankar (@vijayshankar260) July 7, 2019