नई दिल्ली: सीएम रघुवर दास के लीडरशीप में ही बीजेपी Jharkhand Assembly Election लड़ेगी, मोदी-शाह ने दी सिग्नल

पीएम व होम मिनिस्टर से विजयी मंत्र लेकर लौटे रघुवर अलका दूबे नई दिल्ली: बीजेपी झारखंड विघानसभा का अगला चुनाव सीएम रघुवर दास के नेतृत्व में लड़ेगी. बीजेपी सेंट्रल लीडरशीप से इसका संकेत दे दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी व बीजेपी अध्यक्ष सह होम मिनिस्टर अमित शाह ने रघुवर के लीडरशीप में चुनाव लड़ने की हरी झंडी दे दी है. बीजेपी झारखंड के साथ हरियाणा और महाराष्ट्र में भी इसी फार्मूले पर आगे बढ़ रही है. नई दिल्ली में मंगलवार को इस बाबत कवायद का सिलसिला तेज हुआ मुद्दे पर लीडरशीप की सहमति बनी है. झारखंड सीएम रघुवर दास की नई दिल्ली में मंगलवार को पीएम मोदी व होम मिनिस्टर शाह से मुलाकात को आलाकमान की हरी झंडी के तौर पर देखा जा रहा है. बीजेपी झारखंड विधानसभा चुनाव में 81 में से 65 सीट पर जीत का टारगेट रखी है. झारखंड में विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र व हरियाणा के साथ ही साल के अंत तक कराये जाने की संभावना है. अमित शाह ने पिछले दिनों नई दिल्ली में तीनों राज्यों के विधानसभा चुनाव प्रभारियों और सह प्रभारियों की बैठक बैठक की है. बैठक में झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रभारी ओमप्रकाश माथुर और सहप्रभारी नंदकिशोर यादव भी मौजूद थे. झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह होम मिनिस्टर अमित शाह पांच सितंबर को रांची आ रहे हैं. बीजेपी की चुनावी रणनीति को लेकर विघानसभा चुनाव प्रभारी ओमप्रकाश माथुर और सह प्रभारी नंदकिशोर यादव 24 अगस्त को रांची आ रहे हैं. दोनो नेताओं की मौजूदगी में 24 अगस्त को रांची में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक होगी. बताया जाता है कि ओपी माथुर रांची में दो दिन रहकर अलग-अलग बैठकें करेंगे. इधर बीजेपी की विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में विभिन्न प्रमंडलों में मंगलवार को भाजपा की संगठनात्मक बैठक हुई है. बीजेपी ने अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी प्रचार अभियान समेत अन्य तैयारियों में में दूसरे दलों से आगे रहने की कोशिश तेज कर दिये हैं. सीएम रघुवर दास के बीते दिन दिल्ली दौरे के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी राज्य में श्री दास के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी. पार्टी के इस कदम से जहां चुनाव की तैयारियों में इसका लाभ मिलेगा. इससे पता चलता है कि बीजेपी सेंट्रल लीडरशीप ने रघुवर सरकार के कामकाज पर अपनी मुहर लगा दी है. पीएम ने झारखंड विधानसभा भवन और साहिबगंज में जल मार्ग विकास बंदरगाह परियोजना के उद्घाटन करने के रघुवर दास के आग्रह को तुरंत स्वीकार कर लिया. कहा जा रहा है कि इसके लिए पीएम 15 सितंबर के बाद झारखंड आ सकते हैं. पीएम के कार्यक्रम से बीजेपी की राज्य में चुनाव अभियान की तैयारियों को मजबूती मिलेगी.बीजेपी झारखंड में चुनावी मोड में आ गयी है. सीएम का दिल्ली दौरा में मुलाकात के दौरान पीएम ने झारखंड के नये विधानसभा भवन और साहिबगंज में बंदरगाह का उद्घाटन करने के सीएम के आग्रह को स्वीकारा है. मोदी 15 सितंबर के बाद कभी भी झारखंड के दौरे पर आ सकते हैं. बीजेपी अध्यक्ष सह गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद पार्टी आलाकमान ने संकेत दिए कि झारखंड में विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में लड़ा जायेगा.चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने अमित शाह सितंबर के पहले सप्ताह में रांची आयेंगे.स्मृति ईरानी के साथ बैठक में सितंबर से राज्य में कुपोषण के खिलाफ अभियान चलाने पर सहमति बनी.एनीमिया की समस्या से जूझ रही महिलाओं खासकर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की महिलाओं तक पार्टी की पहुंच बढ़ेगी. विधानसभा चुनाव प्रभारियों और सहप्रभारियों की बैठक में असंतुष्ट वर्ग को साधने पर रणनीति बनी. आदिवासी समुदाय पर विशेष नजर रखने को कहा गया. ओमप्रकाश माथुर और नंदकिशोर यादव 24 अगस्त को रांची आकर कोर कमेटी की बैठक करेंगे.पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी रांची आकर सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. अमित शाह ने दिल्ली में पार्टी के विधानसभा चुनाव प्रभारियों और सह प्रभारियों की बैठक में स्पष्ट कर दिया कि बीजेपी का प्रचार अभियान सकारात्मक होगा. बैठक में मौजूद झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रभारी ओमप्रकाश माथुर और सहप्रभारी नंदकिशोर यादव को आदिवासी समुदाय पर खास नजर रखने के लिए भी कहा गया. सरकार के कामकाज और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने व असंतुष्ट वर्ग को साधने पर भी रणनीति बनाने के लिए कहा गया. यह भी तय हुआ है कि 24 अगस्त को ओमप्रकाश माथुर और नंदकिशोर यादव रांची आयेंगे और भाजपा कोर कमेटी की बैठक करेंगे.यही नहीं, माथुर दो दिन रुककर अलग-अलग बैठकें करेंगे.पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रांची आकर सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी 29 अगस्त को रांची आयेंगे. बीजेपी झारखंड में पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है.