नई दिल्ली: बीपीआरडी रिकार्ड के अनुसार देशभर में 5.4 लाख पुलिसकर्मियों के पद हैं खाली

पुलिस के सबसे ज्यादा खाली पद यपी में नगालैंड में ज्यादा है पुलिस की संख्या राजधानी दिल्ली में लगभग 11,000 पुलिसकर्मियों के पद हैं खाली नई दिल्ली : ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (बीपीपीआरडी) के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2018 की एक जनवरी तक देशभर में 5.43 लाख पुलिसकर्मियों के पद खाली हैं. सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में 1.29 लाख पुलिसकर्मियों केपद खाली हैं.नगालैंड इकलौता ऐसा राज्य है, जहां पुलिसकर्मियों की संख्या मानक से ज्यादा है. बीपीआरडी के आंकड़ों के अनुसार देशभर में 24,84,170 पुलिसकर्मियों की आवश्यकता है, जिसमें से 1 जनवरी 2018 को 19,41,473 ही पद भरे हुए थे. एक जनवरी 2017 को पुलिसकर्मियों के कुल 5.38 लाख पद खाली थे. जबकि 2018 में यह संख्या बढ़कर 5.43 लाख हो गयी थी. वर्ष 2016 में 5.49 लाख पद खाली थे. देशभर में 2016 में 22,80,691, 2017 में 24,64,484 और 2018 में 24,84,170 पुलिसकर्मियों की जरूरत थी. वर्ष 2016 में कुल 17,31,66 पुलिसकर्मी, 2017 में 19,26,247 पुलिसकर्मी और 2018 में 19,41,473 पुलिसकर्मी ही थे. पुलिसकर्मियों कमी बीपीआरडी की पुलिस संस्था से जुड़ी रिपोर्ट के मुताबिक पुलिसकर्मियों की सबसे ज्यादा कमी उत्तर प्रदेश में है. इसके बाद बिहार में 50,291, पश्चिम बंगाल में 48,981, तेलंगाना में 30,345 और महाराष्ट्र में 26,196 पद खाली थे.देश की राजधानी दिल्ली में भी पुलिसकर्मियों के 11,819 पद खाली थे. दिल्ली में पुलिसकर्मियों की मानक संख्या आंध्र प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, केरल, ओडिशा और तेलंगाना जैसे राज्यों से काफी ज्यादा है. उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों की मानक संख्या 4,14,492 है जबकि एक जनवरी 2018 तक 2,85,540 पुलिसकर्मी ही कार्यरत थे। यानी की कुल 1,28,952 पद खाली थे. बिहार में 1,28,286 पुलिसकर्मियों की आवश्यकता है जबकि 1 जनवरी 2018 तक सिर्फ 77,995 पुलिसकर्मी ही तैनात थे. नगालैंड पुलिस देश की इकलौती ऐसी पुलिस है, जहां पुलिसकर्मियों की संख्या मानक से 941 ज्यादा है. छत्तीसगढ़ में 11,916 पद, ओडिशा में 10,322 पद और जम्मू-कश्मीर में 10,044 पद खाली हैं.