नई दिल्ली: अपूर्वा की मां ने एक्स सीएम एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर व फैमिली पर सनसनीखेज आरोप लगाये

दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रोहित शेखर तिवारी मर्डर केस का खुलासा कर उसकी वाइफ व सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट अपूर्वा शुक्ला को अरेस्ट कर जेल भेज दी है. पुलिस जांच में मिले कई अहम सबूत व रोहित की मां उज्जवला समेत अन्य के बयान व सबूत भी अपूर्वा के खिलाफ हैं. अब अपूर्वा के मायके वालों ने रोहित और उज्ज्वला को लेकर की सनसनीखेज खुलासे कर रोहित व उसकी मां के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाये हैं. [caption id="attachment_31875" align="alignright" width="199"] रोहित (फाइल फोटो).[/caption] [caption id="attachment_31874" align="alignright" width="164"] अपू्र्वा (फाइल फोटो)[/caption] रोहित ने हनीमून पर भी मारपीट की थी अपूर्वा से एमपी के इंदौर निवासी मंजुला शुक्ला ने आरोप है कि हनीमून के दौरान मसूरी (उत्तराखंड) में रोहित और अपूर्वा के बीच विवाद हुआ था. मारपीट की नौबत आ गयी थी. इसके बाद अपूर्वा ने फोन पर मुझसे कहा था कि रोहित अपने हाथ-पैर पर चोट मार ली है. बकौल मंजुला शुक्ला अपूर्वा ने उसे कही थी कि मुझे रोहित से जान का खतरा है. विवाद का जिक्र करते हुए कि मंजूला ने कहा है कि शादी के पांच दिन बाद ही रोहित के किसी दोस्त की हार्टअटैक से मौत हो गयी तो रोहित अपूर्वा को लेकर मसूरी चला गया. मसूपी में अपूर्वा और रोहित में विवाद हो गया. मारपीट की वजह से अपूर्वा को चोट भी लगी थी. हनीमून में विवाद बढ़ा मंजुला का कहना है कि अपूर्वा ने कई बार फोन करके कहा था कि रोहित का व्यवहार सामान्य नहीं है. विवाद और मारपीट से परेशान अपूर्वा ने शादी के 15 दिन बाद ही अपना टिकट कराया और अपने मायके इंदौर चली आयी थी. रोहित की मां उज्ज्वला ने फोन कर कहा कि मैंने रोहित को समझा दिया है. अब विवाद नहीं होगा.शादी के एक महीने बाद हम अपूर्वा को लेकर दिल्ली लेकर चले गये. दिल्ली में भी रोहित और उसकी मां का व्यवहार अलग था. हम एक दिन रोहित के घर पहुंचे और अपूर्वा का सामान मांगा और अपूर्वा को वापस इंदौर ले जाने लगे. हमने इसकी पुलिस में भी शिकायत की थी. कंपलेन के बाद पुलिस स्टेशन से आये पुलिस वालों ने अपूर्वा को उसका सामान दिलवाया था. हम अपूर्वा के साथ सामान लेकर इंदौर आ गये. मंजुला का कहना है कि रिश्ता तय होने के बाद रोहित और उनकी मां उज्ज्वला हमें यह बार-बार अहसास कराते रहे कि हम लड़की वाले हैं. रोहित-अपूर्वा की सगाई के दिन से ही अपमान करने का जो सिलसिल शुरू हुआ वह शादी और फिर शादी के बाद तक जारी रहा. अपूर्वा की मां का कहना है कि सगाई के दिन ही उन्हें और अपूर्वा को रोहित ने अपमानित किया था. रोहित के दिल्ली डिफेंस कॉलोनी स्थित घर में मेहंदी कार्यक्रम रखा गया था. अचानक रोहित की सगाई वाली अंगूठी ही गुम हो गयी जो काफी ढूंढ़ने पर भी नहीं मिली. इसका गुस्सा भी उनलोगों पर ही फूटा. रोहित और उसकी मां उज्ज्वला ने घर में मौजूद मेहमानों की मौजूदगी में हमारे साथ-साथ अपूर्वा को भी अपमानित किया. मंजुला कहती है कि हम लोग रोहित और उज्ज्वला के अपमानित करने वाले व्यवहार से काफी आहत हुए रिश्ता तोड़ने तक का फैसला ले लिया था. हम लोग गुस्से में घर से निकल कर बाहर आ गये. मौजूद मेहमानों के समझाने-बुझाने पर हम लोगों ने सगाई की. रोहित की मां उज्ज्वला बार-बार हमसे पैसे मांगती थीं. सगाई की रात भी कार्यक्रम खत्म होने के बाद पैसे मांगने लगीं और नहीं मिलने पर नाराज हो गयी. मंजुला का कहना है कि अपूर्वा में दिल्ली में हमारे साथ रह रही थी, लेकिन एक रोज रोहित का फोन आया कि मेरी सर्जरी हुई है. तुम मेरे पास आ जाओ. इसके बाद अपूर्वा दिल्ली लौट गयी. कुछ दिन बाद रोहित और उज्ज्वला ने अपूर्वा से विवाद किया तो अपूर्वा एक बार फिर इंदौर चली आयी.