नई दिल्ली: झारखंड बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में अमित शाह ने दिया 65 पार का टारगेट

  • भाजपा ने तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरु की
  • बीजेपी प्रसिडेंट ने हरियाणा, झारखंड व महाराष्ट्र के नेताओं के साथ की बैठक
रांची: बीजेपी ने साल के अंत तक होने वाले हरियाणा, झारखंड व महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरु कर दी. बीजेपी के नेशनल प्रसिडेंट सह होम मिनिस्टर अमित शाह ने रविवार को दिल्ली पार्टी मुख्यालय में हरियाणा, झारखंड व महाराष्ट्र के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठक की. अमित शाह ने पार्टी के कोर कमेटी के नेताओं को झारखंड विधानसभा चुनाव में 65 पार का टारगेट दिया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में झारखंड की जनता ने 14 में से 12 सीटें भाजपा गठबंधन की झोली में डाला. विधासभा का चुनाव चार-पांच माह बाद होना है. इसमें 81 में से 65 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर कार्यकर्ता मैदान में उतरें.बैठक में सीएम रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, जमशेदपुर के एमपी विद्युत बरण महतो, लोहरदगा एमपी सुदर्शन भगत, झारखंड बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, एक्स एमपी डॉ. रवींद्र राय, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह सहित अन्य शामिल थे. बैठक में अमित शाह ने चुनाव को लेकर कोर कमेटी को टास्क दिये. चार महीने तक राज्य के सभी बूथ समितियों के साथ बैठक करें.आम लोगों की समस्याएं सुनें और उसके निराकरण का प्रयास करें.सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचायें.नए और पुराने सभी कार्यकर्ताओं को संगठन के काम से जोड़ें.दीवार लेखन से लेकर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हर सप्ताह करें.कोर कमेटी की बैठक में उन सभी विधानसभा सीटों की समीक्षा की गई, जहां लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों को बढ़त मिली है. ऐसे 57 विधानसभा सीटें हैं. बीजेपी जिन सीटों पर मामूली अंतर से पिछड़ गई, उसके कारणों पर भी मंथन कर उसे दुरुस्त करने का निर्णय लिया गया. अमित शाह ने कहा कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों को बढ़त नहीं मिल पाई, वहां बोर्ड-निगम के अध्यक्षों को प्रभार दिया जाये. प्रभारी उन क्षेत्रों को गोद लेकर देखें कि कहां-कहां परेशानी है और उसे कैसे दूर किया जा सकता है. पार्टी संगठन के लोग इसमें उनका साथ देंगे. बिना रूके चार-पांच माह तक काम करना है. जनता अब किसी के बहकावे में आने वाली नहीं: रघुवर कोर कमेटी की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए झारखंड के सीएम रघुवर दास ने कहा कि लोगों को डबल इंजन की सरकार का फायदा समझ में आ गया है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने गरीब-गुरुबा के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की, जिसे झारखंड की बीजेपी सरकार ने शत-प्रतिशत धरातल पर उतारा है. इससे गरीबों के जीवन में आमूल चूल परिवर्तन नजर आने लगा है. जनता अब किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है, जनता ने विकास के नाम पर वोट देने का मन बना लिया है. बीजेपी इस बार राज्य में दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनायेगी. इसके लिए टीम झारखंड काम करेगी.सरकार और संगठन मिलजुल कर पंचायत स्तर तक काम करेगी. चुनाव में बूथ कमेटी का रोल अहम होता है, जिसे और मजबूती दी जायेगी.