नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में इस्तीफों की झड़ी, असम झारखंड पंजाब के भी प्रदेश अध्यक्षों ने दिया त्यागपत्र

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में शर्मनाक हार के बाद कांग्रेस पार्टी में इस्तीफों की झड़ी सी लग गई है. अशोक चव्हाण, राज बब्बर, कमलनाथ के बाद अब झारखंड और पंजाब के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भी इस्तीफा दे दिया है . असम कांग्रेस के अध्यक्ष रिपुण बोरा ने भी इस्तीफे की पेशकश की है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को ई-मेल के माध्यम से भेज दिया है. सुनील जाखड़ गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे. श्री जाखड़ को बीजेपी कैंडिडेट फिल्म स्टार सनी देओल ने पराजित किया है. झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ने भी इस्तीफा दे दिया है.अजय कुमार ने अपना इस्तीफा राहुल गांधी को देने के बजाय प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह को भेजा है. नियमानुसार प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष करते हैं और प्रदेश अध्यक्ष को हटाने और इस्तीफा स्वीकार करने का अधिकार भी राष्ट्रीय अध्यक्ष को है. ऐसे में झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष का प्रदेश प्रभारी को इस्तीफा दिया जा दिया जाना अलग से चर्चा का विषय बना हुआ है. झारखंड कांग्रेसमें एक बड़े तबके का कहना है कि अजय कुमार कुर्सी से चिपके रहना चाहते हैं वाह गोवा वह इस्तीफा देने का नाटक कर रहे हैं. झारखंड में कांग्रेस को बचाने के लिए अजय कुमार को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटना जरूरी है . कांग्रेस 2014 की तरह की 2019 में डबल डिजिट में सिमट गई. पहले 44 और 52. इस तरह करारी हार के बाद से ही पार्टी में हड़कंप मचा है.असम की कुल 14 लोकसभा सीट में कांग्रेस के खाते में सिर्फ 3 सीट आई जबकि बीजेपी यहां 9 सीटों पर जीत गई. झारखंड की 14 सीटों में से कांग्रेस सिर्फ 1 पर ही जीत दर्ज कर पाई और बीजेपी 11 पर जीत गई. राहुल गांधी खुद कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं. लेकिन पार्टी की ओर से उनके इस्तीफे को खारिज कर दिया गया. उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चव्हाण, मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर चुके हैं. इन सभी राज्यों में कांग्रेस को सिर्फ 1-1 सीटें ही मिली हैं. यूपी में 80 में से 1, महाराष्ट्र में 48 में से 1 और मध्य प्रदेश में 29 में से सिर्फ एक सीट मिली है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता देवाशीष जरारिया ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर अपील की है कि उनकी पार्टी को मीडिया से दूरी बनानी चाहिए. उन्होंने अपील की है कि टीवी डिबेट्स में बैठने के बजाय कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गांव-गांव तक जाकर अपनी विचारधारा को पहुंचाना चाहिए.