नई दिल्ली: आर्टिकल 370 पर जम्मू-कश्मीर में देश विरोधी अफवाह फैलाने वाले 8 ट्विटर अकाउंट सस्पेंड

  • सेंट्रल गर्वमेंट ने कश्मीर से चलाये जा रहे 8 ट्विटर हैंडल को बंद करने का आदेश दिया
  • इन ट्विटर हैंडलों से कश्मीर के बारे में गलत सूचनाएं और अफवाहें फैलाई जा रही थीं
  • कश्मीर के अलगाववादी नेता सईद अली शाह गिलानी का हैंडल भी सस्पेंड
  • ट्विटर ने 4 अकाउंट को सस्पेंड किया
नई दिल्ली: सेंट्रल गर्वमेंट ने जम्मू-कश्मीर में अफवाह फैलाने और झूठी सूचना फैलाने के कारण ट्विटर से कश्मीर से चलाये जा रहे 8 ट्विटर अकाउंट बंद करने को कहा था.गर्वमेंट के आदेश के बाद चार केंद्र के आदेश पर चार ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिये गये हैं. उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद से शांति बनी हुई है. ईद-अल-अजहा (बकरीद) के दिन भी राज्य में अमन-चैन देखने को मिली. पाकिस्तान राज्य में हालात बिगाड़ने की भी कोशिश कर रहा है लेकिन उसे सफलता नहीं मिल पा रही है. सेंट्रल गर्वमेंट आर्टिकल 370 पर सोशल मीडिया पर प्रॉपेगैंडा चलाने वाले ट्विटर अकाउंट पर लगातार नजर रख रही है. गर्वमेंट ने काश्मीर से ने ट्विटर से ट्विटर अकाउंट पर चल रहे अफवाह के बाद इन सभी अकाउंड को हटाने को कहा. इसके बाद चारअकाउंट को तुरंत सस्पेंड भी कर दिया गया. ट्विटर के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम निजी और सुरक्षा कारणों के चलते व्यक्तिगत अकाउंट पर कॉमेंट नहीं करते. हमारी ट्विटर ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट में हर साल दो बार इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर की गई रिक्वेस्ट पब्लिश की जाती है. बताया जाता है कि जम्मू-कश्मीर के मामले में भारत के खिलाफ गलत और आधारहीन तथ्यों को कथित तौर पर फैलाने के चलते इन ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड किया गया है. उल्लेखनीय है किसोमवार को दिन में ही ट्विटर पर कुछ अकाउंट्स से यह खबर फैलाई गई थी कि बकरीद के मौके पर घाटी गोलीबारी हुई है. लोकल प्रशासन नेशाम को प्रेस कांफ्रेस कर कहा किबकरीद का त्योहार पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया.एक भी गोली नहीं चली. इन अकाउंट्स को हटाने का आदेश
  1. @kashmir787
  2. @Red4Kashmir
  3. @arsched
  4. @mscully94
  5. @sageelaniii (अकाउंट सस्पेंड)
  6. @sadaf2k19 (अकाउंट सस्पेंड)
  7. @RiazKha61370907 (अकाउंट सस्पेंड)
  8. @RiazKha723 (अकाउंट सस्पेंड)
@kashmir787 यह अकाउंट अभी भी ट्विटर पर दिख रहा है। हालांकि यह वेरीफाइड अकाउंट नहीं है. वॉइस ऑफ कश्मीर नाम से इस चलाए जा रहे इस अकाउंट पर कश्मीर की आजादी की बात कही गई है. इस अकाउंट पर ज्यातर ट्वीट उर्दू में हैं. @Red4Kashmir मदीहा शकील खान नामक शख्स इस ट्विटर हैंडल को चलाता है। यह हैंडल भी अभी ट्विटर पर मौजूद है। लेकिन यह भी वेरिफाइड नहीं है। इस हैंडल पर जम्मू-कश्मीर को लेकर झूठी खबरें और फोटो हैं। @arsched यह हैंडल एक पाकिस्तानी पत्रकार का है. अरशद शरीफ नामक यह शख्स पाकिस्तान के ARY न्यूज में काम करता है. यह शख्स भी अपने हैंडल से जम्मू-कश्मीर के बारे में झूठी खबरें और अफवाहें फैला रहा है. ट्विटर पर अभी इसका अकाउंड मौजूद है. @mscully94 यह हैंडल अभी ट्विटर पर मौजूद है. इस हैंडल को किसी मैरी स्कली नामक व्यक्ति चलाता है. इस हैंडल से भी भारत और कश्मीर विरोधी बातें हैं. @sageelaniii यह हैंडल जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी नेता सईद अली शाह गिलानी है. इसे ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया है. पाकिस्तान समर्थक अलगाववादी नेता और हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कट्टरपंथी गुट के चेयरमैन गिलानी अभी नजरबंद .। आतंकवादी फंडिंग समेत कई मामलों में जांच के दायरे में चल रहे गिलानी ने भी भारत विरोधी कई सारे ट्वीट किए थे, @sadaf2k19 इस अकाउंट को ट्विटर से सस्पेंड कर दिया है. इसे कौन चलाता है इस बारे में तो जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन इस अकाउंट पर भी भारत विरोधी ट्वीट थे. @RiazKha61370907 इस अकाउंट को भी ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया है. इस अकाउंट से भी आर्टिकल 370 समाप्त किए जाने के बाद झूठी खबरें और अफवाहें फैलाई जा रही थीं. @RiazKha723 इस अकाउंट को भी ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया है. ट्विटर पर सर्च करने पर नो रिजल्ट आ रहा है। इस अकाउंट से भी भारत विरोधी चीजें फैलाई जा रही थीं. ISI और पाकिस्तानी का का हाथ! बताया जाता है कि इन अकाउंट से अफवाहें और गलत सूचनाएं फैलाई जा रही थीं ताकि घाटी में शांति में खलल डाला जा सके. ऐसा माना जा रहा है कि इन सबके पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई या फिर पाकिस्तानी सेना का हाथ है.