नई दिल्ली: Jio GigaFiber Forever Plan के साथ फ्री मिलेगा 4K टीवी और सेट-टॉप बॉक्स,5 सितम्बर को होगा लॉन्च

  • एनुअल प्लान पर फ्री LED TV और सेट टॉप बाक्स मिलेगा
  • यूजर्स फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देख सकेंगे नई फिल्में
नई दिल्ली: रिलायंस Jio GigaFiber सर्विस पांच सितम्बर से लॉन्च होगी. इस दिन कंपनी को तीन साल पूरे हो जायेंगा. इसके बेस पैकेज की शुरुआत Rs 700 से होगी और यह 100Mbps की स्पीड ऑफर करेगा. जियोफाइबर वेलकम ऑफर की भी घोषणा की गई। वेलकम ऑफर के तहत जियो के फॉरएवर सालाना प्लान लेने वाले ग्राहकों को 4K एचडी टीवी सेट और 4K सेटटॉप बॉक्स मुफ्त मिलेगा.Reliance Jio ने अपनी एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान अपनी FTTH सेवा के बारे में डिटेल जानकारी दी है. Reliance Jio ने सभी की उम्मीद पर खरे उतरते हुए अपनी एनुअल जनरल मीटिंग में कुछ बड़ी घोषणाएं की हैं. मुकेश अम्बानी ने इवेंट की शुरुआत करते हुए बताया की Jio सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनी है. जियो के कस्टमर 340 मिलियन से ज्यादा हो गये हैं. जियो देश की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी बड़ी ऑपरेटिंग कंपनी बन गई है.मुकेश अंबानी ने कहा कि होम ब्रॉडबैंड सर्विस जियो गीगाफाइबर के साथ कस्टमरों को 1GBPS तक की ब्रॉडबैंड स्पीड, लैंडलाइन फोन, अल्ट्रा हाई डिफिनिशन इंटरटेनमेंट, वर्चुअल रियलिटी कंटेंट, मल्टी-पार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वॉयस इनेबल्ड वर्चुअल असिस्टेंट, इंटरेक्टिव गेमिंग, होम सिक्योरिटी और स्मार्ट होम सॉल्यूशन्स जैसी सुविधा मिलेगी. पांच सितम्बर को Jio को 3 साल हो जायेंगे.इसी दिन कंपनी JioGigaFiber सेवा को लॉन्च करेगी. मीटिंग में मुकेश अम्बानी ने बताया की Reliance Industries को अब तक 15 मिलियन रजिस्ट्रेशन्स मिले हैं. ये रजिस्ट्रेशन्स होम ब्रॉडबैंड सेवा के लिए 1600 नगरों से मिले हैं. JioGigaFiber अपनी इस ब्रॉडबैंड सेवा से 20 मिलियन घरों को कनेक्ट करेगा. कंपनी का टारगेट0 मिलियन घरों और 25 मिलियन बिजनेस को कनेक्ट करने का है. Jio Fibre टैरिफ का बेस प्लान ही आपको100Mbps की स्पीड ऑफर करेगा. Jio Fiber के प्लान्स की कीमत Rs 700 से Rs 10000 प्रति महीने तक होगी. मुकेश अम्बानी ने घोषणा की है की वॉयस कॉल्स हमेशा के लिए फ्री रहेगी. लैंडलाइन के मामले में भी कंपनी ने इंटरनेशनल कॉलिंग के रेट को काफी कम कर दिया है. कंपनी ने Rs 500 प्रति महीने की दर पर यूएस और कनाडा में कॉलिंग का प्लान पेश किया है. इससे यूजर्स अनलिमिटेड इंटरनेशनल कॉलिंग कर पायेंगे. Jio Fiber प्लान्स बंडल्ड आयेंगे और इसमें OTT ऐप्स सम्मिलित होंगी. प्रीमियम Jio Fiber यूजर्स मूवी के रिलीज के दिन ही घर बैठे पिक्चर देख पायेंगे.कंपनी ने इसे Jio फर्स्ट डे फर्स्ट शो का नाम दिया है. यह सेवा 2020 के मध्य में लॉन्च होगी. जियो सेट टॉप बॉक्स मुकेश अंबानी ने जियो फाइबर सर्विस में सेट टॉप बॉक्स की घोषणा की.जियो फाइबर सर्विस सेट टॉप बॉक्स में सभी गेमिंग कंट्रोलर्स के साथ O लैटेंसी गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा.इसके अलावा यूजर्स ऑनलाइन शॉपिंग, एजुकेशन और इंटरटेनमेंट को वीआर हेडसेट के जरिए अनुभव ले सकते हैं. जियो गीगा फाइबर कमर्शियल तौर पर 5 सितंबर 2019 को लॉन्च होगा. गीगाफाइबर, 100MBPS की स्पीड से शुरू होकर और 1GBPS तक की स्पीड में उपलब्ध होगा. जियोफाबर के प्लान्स 700 रुपये से शुरू होकर 10,000 रुपये तक के होंगे. यहां वॉयस कॉल्स फ्री मिलेंगे. जियो फाबइर के साथ OTT ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा.प्रीमियम जियो फाइबर कस्टमर्स को पहले दिन ही घर में मूवी देखने का विकल्प मिलेगा. यूजर्स को अनलिमिटेड अमेरिका, कनाडा पैक 500 रुपये प्रति महीने की कीमत में मिलेंगे. Jio Fiber सेवा इस सेवा को पिछले साल, 12 अगस्त को लॉन्च किया गया था..उस समय कंपनी ने डाटा प्लान्स की डिटेल्स नहीं बताई थीं. Jio की FTTH सेवा का इस्तेमाल चुनिंदा यूजर्स इसके प्रिव्यू ऑफर के तहत कर रहे थे. इस सेवा में 1000Mbps की स्पीड दी जा रही थी. Jio Fiber डाटा प्लान्स Jio Fiber का सबसे सस्ता प्लान Rs 700 से शुरू होगा. इसमें स्पीड सीमा 100Mbps होगी. इसका टॉप-लाइन पैकेज Rs 10000 प्रति महीने का होगा. यूजर्स को ब्रॉडबैंड, Jio होम टीवी और Jio IoT सेवा मिलेगी. Jio अपने सभी Fiber पैकेज के साथ लैंडलाइन सेवा फ्री दे रही है. इसमें ISD कॉलिंग के टैरिफ, इंडस्ट्री के रेट्स की तुलना में 1/10th होंगे. इसी के साथ कंपनी यूएस और कनाडा में Rs 500 प्रति महीने के रेट पर अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर कर रही है. टैरिफ की डिटेल जानकारी 5 सितम्बर को कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. इंटरनेट की स्पीड 1000Mbps से 1Gbps तक होगी. इसमें डिजिटल टीवी से लेकर क्लाउड गेमिंग तक की सेवाएं सम्मिलित होंगी.इसके अलावा, Jio Postpaid Plus पेश किया है. इसमें फैमिली प्लान्स, डाटा प्लान्स, इंटरनेशनल रोमिंग, फोन अपग्रेड्स, होम सोल्यूशन आपकी फोन की स्क्रीन पर उपलब्ध होंगे. Jio Fiber कस्टमर, जो Jio Forever Plan को सब्स्क्राइब करेंगे, उन्हें HD/4K टीवी और 4K सेट टॉप बॉक्स फ्री मिलेगा. मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो गीगाफाइबर पर नई फिल्में भी रिलीज होंगी. यानी यूजर फिल्म का फर्स्ट डे, फर्स्ट शो घर बैठे ही देख सकेंगे. अंबानी ने बताया कि यह सुविधा साल 2020 के बीच में शुरू हो जायेगी.घर बैठे पिक्चर हॉल का मजा देने के लिए मिक्स्ड रिऐलिटी डिवाइस भी लॉन्च की गई है. इस डिवाइस के कई दूसरे फीचर भी होंगे. मिक्स रियल्टी पेश, जल्द मिलेगा आकाश और ईशा अंबानी ने मिक्स रियल्टी (MR) डिवाइस को पेश किया. इसे कंपनी की MR लैब में डिजाइन किया गया है। मिक्स रियल्टी (MR) एंटरटेनमेंट के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनायेगा. जियो के मिक्स रियल्टी (MR) का नाम जियो होलोबोर्ड होगा और जल्द ही यह मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसे लगाकर फिल्म देखने पर आपको थिअटर जैसा मजा मिलेगा. मिक्स्ड रियलिटी का इस्तेमाल वर्चुअल शॉपिंग और एजुकेशन में भी किया जा सकता है. वर्चुअल शॉपिंग का मतलब यह है कि ऑनलाइन शापिंग के दौरान आप कपड़े को वर्चुअली पहनकर देख सकेंगे कि वह आपके ऊपर कैसा लग रहा है.